उद्धव ठाकरे ने जारी किया ‘वचन नामा’, रोजगार और आरक्षण बढ़ाने का वादा


शिवसेना उद्धव ठाकरे का मैनिफेस्टो।- India TV Hindi

Image Source : PTI
शिवसेना उद्धव ठाकरे का मैनिफेस्टो।

शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टी का मैनिफेस्टो जारी कर दिया है। उद्धव ठाकरे ने पार्टी के मैनिफेस्टो को ‘वचन नामा’ नाम दिया है। उद्धव ठाकरे ने मैनिफेस्टो में नौकरी से लेकर आरक्षण को बढ़ाने समेत कई बड़े वादे किए हैं। इसके अलावा किसानों और महिलाओं को भी लेकर कई बड़े वादे किए गए हैं। आइए जानते हैं कि उद्धव ठाकरे ने अपने वचन पत्र में कौन-कौन से बड़े ऐलान किए हैं।

सामाजिक न्याय

  • सरकार आने के बाद आरक्षण की सीमा जो 50 फीसदी है उसे बढ़ाया जाएगा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाती , ओबीसी, आर्थिक रूप से पिछड़े जाति के बच्चों को शिक्षा में मिलने वाली मदद को बढ़ाया जाएगा।
  • स्वास्थ्य सुविधा को बढ़ाया जाएगा। हर जिले के अस्पतालों को आधुनिक मेडिकल संसाधनों से सम्पन्न किया जाएगा।
  • जीएसटी के दर में बदलाव किया जाएगा। केंद्र सरकार अलग-अलग दर से जीएसटी वसूल रही है। सभी वस्तुओं पर एक दर से टैक्स वसूलने की व्यवस्था की जाएगी। जीएसटी कानून में बदलाव कर ऐसी व्यवस्था की जाएगी ताकि राज्य सरकार को केंद्र के सामने हाथ न फैलाना पड़े।

किसानों के लिए ऐलान

  • खेती के लिए लगने वाले सभी चीजों को जैसे बीज , दवा, औजार सहित अन्य समान को जीएसटी से मुक्त करेंगे।
  • किसान कर्ज के तले न दबे इसका ध्यान रखा जाएगा।
  • किसानों को उचित दाम मिले, इसके लिए उनके हित को ध्यान में रखकर निर्णय लिया जाएगा।
  • किसानों की फसल ग्राहकों तक पहुंचे इसके लिए एक अच्छा चेन बनाने की कोशिश की जाएगी।
  • किसान फसल बीमा में सुधार किया जाएगा।।
  • किसानों को नुकसान भरपाई योजना का लाभ तुरंत मिले इसके लिए योजना में जरूरत के हिसाब से बदलाव किया जाएगा।
  • पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के दाम कम करेंगे।

महिलाओं के लिए ऐलान

  • आशा और आंगनवाड़ी के वर्करों का अनुदान दुगना करके देंगे।
  • कम से कम रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले 5 वस्तुओं के दाम अगले 5 साल तक स्थिर रखने की कोशिश होगी।
  • महिलाओं का सम्मान किया जाएगा, संकट के समय तुरंत मदद मिले, सरकार की मदद से AI चैट बोट जैसे आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर महिलाओं को तुरंत सरकारी मदद मिलेगी।
  • सरकारी व्यवस्था और योजनाओं में पुरुषों की तरह महिलाओं को भी बराबर हक दिया जाएगा। 
  • कांग्रेस के महालक्ष्मी योजना को पुरजोर तरीके से लागू करने के लिए शिवसेना के सांसद हमेशा से तत्पर रहेंगे।
  • महिलाओं के लिए अपशब्द का इस्तेमाल करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

युवाओं के लिए ऐलान

  • ग्रामीण भागों में बेरोजगारों को नौकरी दी जाएगी।
  • महाराष्ट्र के युवक और युवतियों के लिए अंतराष्ट्रीय दर्जे की शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी। 
  • युवकों और युवतियों को शिक्षा पूरी होते ही नौकरी का अवसर दिया जाएगा।।
  • खिलाड़ियों के लिए हर जिले में अंतराष्ट्रीय स्तर का खेल यंत्रणा तैयार किया जाएगा।
  • सुरक्षित और आनंदी स्कूल का निर्माण किया जाएगा।
  • एक साल में 30 लाख सरकारी / प्राइवेट नौकरी में भर्ती की जाएगी। 
  • नई नौकरियों में से 50 फीसदी नौकरी महिलाओं के लिए आरक्षित रखी जाएगी।

ये भी पढ़ें– अकोला में देखा जा रहा त्रिकोणीय मुकाबला, क्या बीजेपी का कब्जा रहेगा बरकरार या फिर बदलेगा रिवाज




महाराष्ट्र: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भाषण के दौरान चक्कर खाकर मंच पर गिरे, देखें VIDEO





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *