File Photo
मणिपुर में कुकी उग्रवादियों के हमले में CRPF के दो जवान शहीद हुए हैं। उग्रवादियों ने मणिपुर के विष्णुपुर जिले के नारनसेना में तैनात सीआरपीएफ जवानों पर हमला किया। शनिवार रात जवान सोए हुए थे और इसका फायदा उठाकर उग्रवादियों ने उन पर हमला कर दिया। मणिपुर पुलिस के अनुसार हमले में जान गंवाने वाले दोनों जवान CRFP की 128 बटालियन के हैं। इन्हें बिष्णुपुर जिले के नारनसेना में तैनात किया गया था।
..