Exclusive: क्या क्षत्रिय आंदोलन का प्रभाव BJP पर पड़ेगा? गृह मंत्री अमित शाह ने दिया ये जवाब


अमित शाह से खास बातचीत।- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
अमित शाह से खास बातचीत।

वडोदरा: लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पूरी तरह से कमर कस ली है। दो चरणों का चुनाव संपन्न होने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी 400 पार के नारे पर बरकरार है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वडोदरा में एक रोड शो किया। इसी दौरान उन्होंने India TV से खास बातचीत भी की। India TV से बात करते हुए अमित शाह ने गुजरात में रूपाला को लेकर चल रहे विवाद से लेकर भाजपा के 400 पार के नारे तक पर पूछे गए सवालों का जवाब दिया। आइये जानते हैं अमित शाह ने Exclusive Interview में क्या कहा…

जनसमर्थन देख कर क्या लगता है?

अमित शाह से जब पूछा गया कि आपकी जनसभा में जिस तरह से लोगों की भीड़ उमड़ी है उसे देखकर आपको क्या लगता है? इस पर अमित शाह ने कहा कि ‘निश्चित रूप से गुजरात की 26 में से 26 सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतेगी।’ उन्होंने कहा कि ‘दोनों चरणों में भारतीय जनता पार्टी को बहुत अच्छा जनसमर्थन मिला है। देश की जनता निश्चित रूप में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री चुनेगी।’

कांग्रेस के आरोपों का दिया जवाब

कांग्रेस के आरोपों पर जब अमित शाह से सवाल किया गया कि कांग्रेस ने कहना शुरू कर दिया है कि दो चरणों के बाद पीएम 400 पार की बात नहीं बोल रहे हैं। इस पर अमित शाह ने कहा कि ‘अब मैं ही बोल देता हूं कि हम 400 पार करेंगे।’ उन्होंने कहा कि ‘I.N.D.I. गठबंधन जमीन पर कहीं एक्टिव नहीं है। जनता उनके साथ नहीं है।’

क्षत्रिय आंदोलन पर बोले अमित शाह

गुजरात में क्षत्रिय समाज के द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को लेकर जब अमित शाह से सवाल किया गया कि क्या इसका चुनाव पर असर पड़ेगा? इस पर अमित शाह ने कहा कि ‘रूपाला जी बार -बार माफी मांग रहे हैं, कल भी उन्होंने माफी मांगी, मुझे विश्वास है कि उनकी माफी पर गौर किया जाएगा।’ जब उनसे पूछा गया कि पीएम मोदी भी गुजरात में रैली करने वाले हैं क्या क्षत्रिय समाज पर इसका प्रभाव पड़ेगा? इस पर अमित शाह ने कहा कि ‘पीएम मोदी देश भर में चुनाव प्रचार करने जाते हैं।’

यहां देखें पूरा इंटरव्यू-

यह भी पढ़ें- 

Lok Sabha Elections 2024: अमेठी-रायबरेली को लेकर हुई CEC की हाईलेवल मीटिंग, जानें राहुल-प्रियंका को लेकर क्या हुआ फैसला

Lok Sabha Election 2024: चुनाव प्रचार में हाथ वाला पंखा नहीं चला सकीं अखिलेश की बेटी अदिति, वायरल हुआ Video





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *