
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की आज बैठक होने वाली है, जिसमें अमेठी और रायबरेली सहित कई सीटों पर मंथन होगा। बैठक आज रात 8 बजे होगी। कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की इस बैठक के बाद अमेठी और रायबरेली से कांग्रेस अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है और कांग्रेस ने अबतक अपनी इन दोनों सीटों से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान अबतक नहीं किया है। अमेठी से भाजपा की स्मृति ईरानी चुनाव मैदान में ताल ठोक रही हैं और हो सकता है कि कांग्रेस आज की बैठक में मंथन के बाद राहुल गांधी को स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनावी रण में उतारेगी।
