यूपी: उन्नाव में ट्रक और बस में भीषण टक्कर, 6 की मौत, 20 लोग गंभीर रूप से घायल


bus- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
एक्सीडेंट के बाद बस (शवों को ब्लर किया गया है)

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले के सफीपुर क्षेत्र में रविवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ है। यहां यात्रियों से भरी बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। सफीपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) ऋषि कांत शुक्ला ने बताया कि सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के जमल्दीपुर गांव के पास यात्रियों से भरी बस और ट्रक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी और टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक बस के एक तरफ के हिस्से को चीरते हुए निकल गया।

घायलों का चल रहा इलाज

शुक्ला ने बताया कि इस घटना में बस सवार छह लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य जख्मी हो गए। सीओ के मुताबिक, 11 लोगों को गंभीर हालत में कानपुर के अस्पताल भेजा गया है और नौ अन्य को स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शुक्ला ने बताया कि बस में 35 यात्री सवार थे और मामूली रूप से घायल अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद बस का चालक मौके से भाग गया है जबकि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

शुक्ला ने बताया कि मृतकों की तत्काल पहचान नहीं हो पाई है और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। (इनपुट-भाषा)

ये भी पढ़ें: 

दिल्ली: CM केजरीवाल से मिलेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, तिहाड़ जेल में इस दिन होगी मुलाकात

भांजे ने कुल्हाड़ी से काटकर मामा की कर दी हत्या, शव को नहर के पास गड्ढे में फेंका, सामने आई वजह 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *