बाहुबली धनंजय सिंह जेल से कब आएंगे बाहर? 3 दिन पहले हाईकोर्ट से मिल चुकी है जमानत


dhananjay singh- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
धनंजय सिंह

जौनपुर के बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह की बुधवार (1 मई) की सुबह रिहाई हो सकती है। धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है लेकिन उनकी जेल से रिहाई में लगातार देरी हो रही है। कोर्ट के आदेश के बाद वह अब तक बाहर नहीं आ सके हैं। अब सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है कि कल सुबह तक उन्हें बरेली जेल से रिहा किया जा सकता है।

सजा के खिलाफ अब सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करेंगे अपील

बता दें कि धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाई कोर्ट से फौरी तौर पर बड़ी राहत मिली है। 27 अप्रैल को हाईकोर्ट ने धनंजय सिंह को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था। हालांकि जौनपुर एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा सुनाए गए 7 साल की सजा पर हाईकोर्ट ने रोक लगाने से इनकार कर दिया। हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद धनंजय सिंह अब जेल की सलाखों से बाहर आ जाएंगे। लेकिन 7 साल की सजा के चलते धनंजय सिंह चुनावी मैदान में नहीं उतर पाएंगे। धनंजय सिंह के वकीलों ने कहा है कि हाईकोर्ट ने फिलहाल जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है। लेकिन सजा पर रोक नहीं लगाई है। अब सजा के खिलाफ वह सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल करेंगे।   

हाई कोर्ट ने दायर की थी याचिका

हाई कोर्ट में धनंजय सिंह की तरफ से सजा पर रोक लगाने और जमानत पर रिहा करने की मांग को लेकर क्रिमिनल अपील दाखिल की गई थी। गुरुवार को धनंजय सिंह की अपील पर सुनवाई पूरी होने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसले को सुरक्षित रख लिया था।

पत्नी के लिए चुनाव प्रचार कर सकेंगे धनंजय सिंह

जौनपुर सिविल कोर्ट के अधिवक्ता शेषनाथ सिंह ने बताया कि बहस के दौरान पूर्व सांसद को बेल मिल गई है लेकिन जो सजा जौनपुर कोर्ट से सुनाई गई थी उस पर अभी रोक नहीं लगाई गई है। इसलिए पूर्व सांसद धनंजय सिंह को अभी चुनाव लड़ने पर रोक लगी रहेगी। धनंजय सिंह बेशक चुनावी मैदान में जरूर नहीं उतर पाएंगे। लेकिन अपनी पत्नी के लिए जौनपुर में प्रचार करते हुए वह जरूर दिखेंगे। जौनपुर में पूर्व सांसद का काफी दबदबा माना जाता है।

बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं धनंजय सिंह की पत्नी

बता दें कि धनंजय सिंह को जौनपुर एमपी एमएलए कोर्ट से सजा होने के बाद बीएसपी के टिकट पर उनकी पत्नि श्री कला रेड्डी चुनावी मैदान में हैं। अब हाईकोर्ट से धनंजय सिंह को जमानत मिली है तो वह जौनपुर में प्रचार करते हुऐ जरूर दिखाई देंगे। सीधे तौर पर कह सकतें हैं कि जौनपुर की लड़ाई बेहद रोचक हो चुकी है। बीजेपी ने जौनपुर से कृपा शंकर सिंह और सपा गठबन्धन से बाबू सिंह कुशवाहा उम्मीदवार हैं तो वहीं बीएसपी के टिकट पर धनंजय सिंह की पत्नी चुनाव लड़ रहीं हैं। अब धनंजय सिंह के जेल से बाहर आने के बाद जौनपुर में लड़ाई त्रिकोणी होती दिख रही है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *