अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपने दोनों ही बच्चों वामिका और अकाय को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव रहे हैं। अनुष्का जब पहली बार प्रेग्नेंट हुई थीं तो उन्होंने इस बात का सोशल मीडिया पर ऐलान किया था, लेकिन इस बार उन्होंने ये जानकारी भी साझा नहीं की। सीधे बेटे के जन्म के बाद ही दोनों ने ऐलान किया। आधिकारिक तौर पर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने दोनों ही बच्चों की झलक दुनिया को नहीं दिखाई। बेटी वामिका की झलक तो फिर भी मैच के दौरान सामने आ गई, लेकिन बेटे अकाय की एक भी तस्वीर आज तक सामने नहीं आई है। अब तस्वीर भले ही सामने न आई हो लेकिन टीवी एक्टर आमिर आली ने बेटे की तस्वीर देख ली है और उन्होंने खुलासा कर दिया है कि विराट और अनुष्का का बेटा अकाय कैसा दिखता है।
विराट के बारे में जब बोले आमिर आली
आमिर ने हाल ही में ही विराट के साथ एक विज्ञापन में काम किया है। जूम के साथ एक साक्षात्कार में आमिर ने विराट के साथ काम करने के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि किस तरह विराट और अनुष्का अपने दोनों बच्चों का पालन पोषण कर रहे हैं। एक्टर ने कहा कि जब विराट अपने परिवार के बारे में बात करते हैं तो उनके चेहरे पर एक चमक आ जाती है। उन्होंने कहा, ‘हमने क्रिकेट के बारे में बातचीत की, लेकिन जब उन्होंने अपने परिवार के बारे में बात की तो उनके चेहरे पर एक अलग चमक थी।’
कैसा दिखता है अनुष्का और विराट का बेटा
टीवी स्टार आमिर ने आगे कहा, ‘उन्होंने मुझे अपनी बेटी की फोटो दिखाई और अनुष्का के बारे में भी बात की। उनके चेहरे पर एक अलग सी चमक थी। वह सबसे प्यारी चीज थी जो मुझे उनके बारे में पसंद आई।’ अकाय के बारे में बात करते हुए आमिर ने कहा, ‘अकाय बहुत प्यारा है। मैंने उससे कहा कि यह अच्छा है कि तुमने उन्हें दूर रखा। उन्होंने बताया कि बच्चों को मीडिया और प्रशंसकों से दूर रखने का फैसला अनुष्का का है। बच्चे तो बच्चों जैसे ही होने चाहिए, लेकिन वह बहुत गोलू मोलू और क्यूटी है, भगवान उसे आशीर्वाद दें।’
अनुष्का और विराट ने किया था ऐलान
बता दें, अनुष्का और विराट ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद सोशल मीडिया पर अनाउंसमेंट किया। इसमें दोनों ने बताया, ‘बहुत खुशी और प्यार से भरे दिल के साथ हमको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को हमने अपने बच्चे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया!