‘हैरी पॉटर’ स्टार करेगा बॉलीवुड डेब्यू, प्रतीक गांधी दिखाएंगे ‘गांधी’ की दुनिया


gandhi- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
‘गांधी’ वेब सीरीज की स्टार कास्ट।

हंसल मेहता के निर्देशन में बन रही अप्लॉज एंटरटेनमेंट की बहुप्रतीक्षित सीरी ‘गांधी’ को कई दिलचस्प जगहों पर फिल्माया जा रहा है, जो एक दमदार पीरियड ड्रामा होगी। आज निर्माताओं ने प्रतिष्ठित इंटरनेशनल आर्टिस्ट के नाम रिवील किये हैं जो इस सीरी को सफल बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस सीरीज में टॉम फेल्टन नजर आएंगे जो मशहूर प्रोजेक्ट ‘हैरी पॉटर’ में नज़र आये थे। फेल्टन के साथ, लिब्बी माई, मौली राइट, राल्फ एडेनियि, जेम्स मरे, लिंडन अलेक्जेंडर, जोनो डेविस, साइमन लेनन और अन्य जैसे सितारे भी नजर आएंगे। इस सीरीज में प्रतीक गांधी, महात्मा गांधी के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं कस्तूरबा गांधी के रोल में भामिनी ओजा दिखेंगी। 

हंसल मेहता करेंगे निर्देशन

निर्देशक हंसल मेहता ने कहा, ‘असाधारण प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ काम करना एक विशेषाधिकार है। इस सीरी में प्रतिभाशाली अंतरराष्ट्रीय अभिनेताओं को शामिल करना और भी रोमांचक है क्योंकि हम बहुत प्यार और परिश्रम से बनाई इस सीरीज को दुनिया भर के दर्शकों तक ले जाने के लिए तैयार हैं। मोहनदास करमचंद गांधी की कहानी विशेष रूप से लंदन और दक्षिण अफ्रीका में बिताए गए उनके अधिक प्रारंभिक वर्ष, हमारे समय के लिए एक कहानी है, एक युवा व्यक्ति की अनछुई लेकिन दमदार कहानी है जो आत्म-खोज की यात्रा पर निकलता है, यह नहीं जानता कि उस पर क्या प्रभाव पड़ेगा इतिहास पर और हमारी सामूहिक चेतना पर। इस महाकाव्य कहानी को जीवंत करने का अवसर पाकर मैं वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’

यहां देखें हॉलीवुड सितारों की तस्वीर

क्या है टॉम फेल्टन का कहना

टॉम फेल्टन, ‘मैं लंदन में गांधी के प्रारंभिक वर्षों की कहानी बताने की यात्रा का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं। यह इतिहास का एक महत्वपूर्ण पहलू है जिसे पहले स्क्रीन पर नहीं बताया गया है और हंसल और प्रतीक के साथ काम करना सम्मान और खुशी की बात है।’

खास होगी फिल्म की कहानी

बता दें, पहली बार किसी वेब सीरीज में कई नामी हॉलीवुड सितारे नजर आएंगे। इतना ही नहीं बॉलीवुड सितारों का भी वेब सीरीज में दमदार काम देखने को मिलेगा। ये वेब सीरीज आजादी से पहले की यात्रा भी कराएगी। महात्मा गांधी के प्रारंभिक सालों की कहानी भी इस वेब सीरीज में देखने के मिलेगी। याद दिला दें कि हंसल मेहता  और प्रतीक गांधी इससे पहले ‘स्कैम 1992’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *