प्रियंका चोपड़ा के पति ने इस बीमारी के चलते पोस्टपोन किए कॉन्सर्ट, निक जोनस ने बताई सच्चाई


Nick Jonas apologises shares he has nasty strain of influenza A postponed tours- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
निक जोनस

निक जोनस पॉप बॉय बैंड जोनस ब्रदर्स का हिस्सा हैं और प्रियंका चोपड़ा के पति भी हैं। अमेरिकन सिंगर निक और बॉलीवुड की देसी गर्ल हमेशा अपनी बेटी मालती मैरी को लेकर लाइमलाइट में बने रहते हैं। इस बीच अब प्रियंका चोपड़ा के पति ने एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया यूजर्स के बीच में चर्चा में बना हुआ है। इस वीडियो में नेशनल जीजू निक को आपने फैंस से माफी मांगते हुए देखा जा सकता है। साथ ही जोनस ब्रदर्स के कॉन्सर्ट टूर पोस्टपोन करने की वजह भी बताई है।

निक जोनस को हुआ इन्फ्लूएंजा-ए

गायक और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस का ये परेशान कर देना वाला वीडियो सोशल मीडिया पर हलचल मचा रहा है। निक जोनस ने वीडियो पोस्ट करके बताया है कि उन्हें ‘इन्फ्लूएंजा ए’ है। शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर निक ने घोषणा की कि वह अपनी खराब सेहत के कारण स्टेज पर परफॉर्म नहीं कर सकते हैं। उन्होंने अपने फैंस से माफी भी मांगी है। निक जोनस ने ये भी बताया कि जोनस ब्रदर्स के कॉन्सर्ट की तारीखें बदल दी गई है। बता दें कि केविन जोनस, निक जोनस और जो जोनस का ग्रुप इस हफ्ते मैक्सिको में परफॉर्म करना वाला था।

निक जोनस ने बताई आपबीती

3 मई को निक जोनस ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, ‘मैं निक हूं। मेरे पास शेयर करने के लिए कुछ ऐसी खबर है जो मजेदार नहीं है पर बताना जरूरी है। कुछ दिन पहले मुझे कुछ अजीब सा महसूस होने लगा जब मैं उठा तो मेरी आवाज नहीं निकल रही थी और उस रात मैं कॉन्सर्ट के लिए प्रैक्टिस रहा था और पिछले दो, ढाई दिनों में मेरी हालत धीरे-धीरे और भी बदतर होती जा रही है। मैं कल पूरे दिन बिस्तर पर पड़ा रहा। बुखार, शरीर में दर्द, गले में खराश और बहुत बुरी खांसी हो गई है। उन्होंने आगे कहा कि डॉक्टर को दिखाने के बाद भी मैं ठीक नहीं हुआ।’

जोनस ब्रदर्स के कॉन्सर्ट हुए पोस्टपोन 

नीक ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘हाय दोस्तों। मैं इन्फ्लूएंजा-ए के खतरनाक स्ट्रेन से पीड़ित हूं जो चारों ओर फैल रहा है और मैं इस समय किसी भी कॉन्सर्ट में गाना नहीं गा सकता। मैंन इसलिए मैक्सिको के कॉन्सर्ट की डेट पोस्टपोन कर दी है। ये शो अब अगस्त में होंगे। मेक्सिको सिटी: 8/21 और 8/22, मॉन्टेरी: 8/24 और 8/25।’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *