‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के राजन शाही ने अपकमिंग सीरियल का किया ऐलान, ये होगा टाइटल


Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Rajan Shahi announces new show Ek Prem Kahani- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
राजन शाही

राजन शाही इन दिनों लगातार किसी न किसी वजह से चर्चा में हैं। निर्माता राजन शाही ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘, ‘अनुपमा’, ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’, ‘बातें कुछ अनकही सी’, ‘वो तो है अलबेला’ और ‘बिदाई’ के बाद अब नया शो लेकर आ रहे है। अपकमिंग सीरियल का ऐलान कर दिया। अक्षरा-नैतिक, कार्तिक-नायरा, अभिमन्यु-अक्षरा और अभिरा-अरमान जैसी कई बेस्ट जोड़ियां देने वाले मेकर राजन अब नई जोड़ी के साथ टीवी पर धमाका करते नजर आने वाले हैं। वहीं अब लोग मेकर से मोहसिन खान और शिवांगी जोशी को फिर से कास्ट करने की डिंमाड कर रहे हैं।

राजन शाही के नए शो का नाम

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से जब मोहसिन खान और शिवांगी जोशी का सीजन खत्म हुआ था तो यूजर्स ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था और कहानी को उनके फेवरेट कपल के साथ आगे भढ़ाने की डिमांड की थी। वहीं निर्माताओं को शो बंद करने की धमकी भी दी गई। उस समय राजन शाही ने दर्शकों से वादा किया था कि वह मोहसिन और शिवांगी को एक और टीवी शो के साथ वापस लाएंगे। अब, हाल ही में राजन शाही ने अपने नए टीवी शो की घोषणा कर दी है, जिसका नाम ‘एक प्रेम कहानी’ है।

एक प्रेम कहानी की स्टोरी

राजन शाही ने इंस्टाग्राम पर ऐलान करते हुए बताया कि वो नई स्टार कास्ट के साथ काम कर रहे हैं और उन्होंने किसी भी लोकप्रिय कलाकार को कास्ट नहीं किया है। अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘जब आप किसी शो के लिए दो नए टैलेंट के साथ काम करते हैं तो वह शाही प्रोडक्शन के लिए टेस्ट बन जाता है। नए टैलेंट के साथ आप ग्राउंड जीरो बन जाते हैं। एक प्रेम कहानी स्टार प्लस पर जल्द ही थू थू थू।’ इस अपकमिंग सीरियल की कहानी लव स्टोरी पर बेस्ड होगी।

एक प्रेम कहानी का प्रोमो

खैर, ये देखना दिलचस्प होगा कि राजन शाही के अपकमिंग सीरियल ‘एक प्रेम कहानी’ में किसे कास्ट किया जाएगा और प्रोमो कब आएंगे। वहीं राजन शाही इन दिनों काफी विवादों को लेकर भी लाइमलाइट में हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *