May 04, 2024
11:02 PM (IST)
मैच के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल
इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 11 में से 4 मैच जीतकर 7वें स्थान पर आ गई है। वहीं गुजरात टाइटंस 11 में से 7 मैच हारने के बाद 9वें स्थान पर लुढ़क गई है।
May 04, 2024
10:59 PM (IST)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बेहतरीन गेंदबाजी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों ने गुजरात टाइटंस की टीम के 19.3 ओवर में 10 विकेट लेकर 147 रन ही बनाने दिए। टीम ओर से मोहम्मद सिराज, यश दयाल और विजयकुमार विशाख ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं कैमरून ग्रीन और कर्ण शर्मा ने 1-1 लेकर टीम की मुश्किलें बढ़ाई।
May 04, 2024
10:48 PM (IST)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीता मुकाबला
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस मुकाबले को 4 विकेट से जीत लिया है। टीम ने 13.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 152 बनाए। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टीम के लिए 62 रनों की पारी खेलकर दिलवाई।
May 04, 2024
10:37 PM (IST)
आरसीबी का स्कोर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 12 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिए हैं। स्वप्निल सिंह 1 रन और दिनेश कार्तिक 16 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम को जीत के लिए 48 गेंदों में 15 रनों की जरूरत है।
May 04, 2024
10:32 PM (IST)
विराट कोहली हुए आउट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली 42 रन बनाकर आउट हो गए हैं। दिनेश कार्तिक के साथ स्वप्निल सिंह क्रीज पर आए हैं। टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 117 रन है।
May 04, 2024
10:28 PM (IST)
कैमरून ग्रीन ने गंवाया विकेट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज कैमरून ग्रीन 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं। टीम से दिनेश कार्तिक क्रीज पर आए हैं। टीम ने 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 60 गेंदों में 36 रन चाहिए।
May 04, 2024
10:22 PM (IST)
ग्लेन मैक्सवेल लौटे पवेलियन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। विराट कोहली के साथ कैमरून ग्रीन क्रीज पर आए हैं। टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन है।
May 04, 2024
10:20 PM (IST)
रजत पाटीदार लौटे पवेलियन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज रजत पाटीदार 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। विराट कोहली के साथ ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर आए हैं।
May 04, 2024
10:12 PM (IST)
विल जैक्स लौटे पवेलियन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज विल जैक्स 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। टीम की ओर से रजत पाटीदार क्रीज पर आए हैं। टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 100 रन है।
May 04, 2024
10:05 PM (IST)
फाफ डु प्लेसिस लौटे पवेलियन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान 62 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। टीम की ओर से विल जैक्स क्रीज पर आए हैं। टीम ने पावरप्ले के दौरान 1 विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 84 गेंदों में 56 रनों की जरूरत है।
May 04, 2024
9:57 PM (IST)
आरसीबी के बल्लेबाजों की बेहतरीन साझेदारी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दोनों बल्लेबाज 64 रनों की साझेदारी बनाकर खेल रहे हैं। टीम ने 4 ओवर में 64 बना लिए हैं। टीम को जीत के लिए 96 गेंदों में 84 रन चाहिए।
May 04, 2024
9:46 PM (IST)
आरसीबी का स्कोर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 2 ओवर के बाद 34 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 13 रन और फाफ डु प्लेसिस 21 रन बनाकर खेल रहे हैं।
May 04, 2024
9:36 PM (IST)
आरसीबी के बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी शुरू हो गई है। टीम के लिए विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस क्रीज पर आए हैं। गुजरात टाइटंस ने मोहित शर्मा को गेंदबाजी के लिए भेजा है।
May 04, 2024
9:22 PM (IST)
गुजरात टाइटंस ने बनाए 147 रन
गुजरात टाइटंस की टीम ने 19.3 ओवर में ऑल आउट होकर 147 रन बनाए हैं। टीम की ओर से शाहरुख खान ने 37 रनों की पारी खेली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 120 गेंदों में 148 रनों की जरूरत है।
May 04, 2024
9:13 PM (IST)
राहुल तेवतिया हुए आउट
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज राहुल तेवतिया 35 रन बनाकर आउट हो गए हैं। टीम की ओर से मानव सुथार क्रीज पर आए हैं। टीम का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 141 रन है।
May 04, 2024
9:10 PM (IST)
राशिद खान लौटे पवेलियन
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज राशिद खान 18 रन बनाकर आउट हो गए हैं। टीम की ओर से विजय शंकर क्रीज पर आए हैं।
May 04, 2024
9:05 PM (IST)
गुजरात टाइटंस का स्कोर
गुजरात टाइटंस की टीम ने 17 ओवर के बाद 131 रन बना लिए हैं। टीम के लिए दोनों बल्लेबाज 44 रनों की साझेदारी बनाकर खेल रहे हैं।
May 04, 2024
9:00 PM (IST)
गुजरात टाइटंस का बड़ा ओवर
गुजरात टाइटंस की टीम ने 16वे ओवर में कुल 18 रन बनाए हैं। राहुल तेवतिया ने 3 चौके और 1 छक्का लगाया है। टीम ने 16 ओवर के बाद 121 रन बना लिए हैं।
May 04, 2024
8:48 PM (IST)
गुजरात टाइटंस का स्कोर
गुजरात टाइटंस की टीम ने 14 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 93 रन बना लिए हैं। राहुल तेवतिया 8 रन और राशिद खान 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।
May 04, 2024
8:43 PM (IST)
शाहरुख खान ने गंवाया विकेट
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज शाहरुख खान 37 रन बनाकर रन आउट हो गए हैं। टीम की ओर से राशिद खान क्रीज पर आए हैं। टीम ने 13 ओवर ले बाद 5 विकेट के नुकसान पर 88 रन बना लिए हैं।
May 04, 2024
8:37 PM (IST)
डेविड मिलर हुए आउट
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज डेविड मिलर 30 रन बनाकर आउट हो गए हैं। शाहरुख खान के साथ राहुल तेवतिया क्रीज पर मौजूद हैं। टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 84 रन है।
May 04, 2024
8:30 PM (IST)
गुजरात टाइटंस की आधी पारी हुई समाप्त
गुजरात टाइटंस की टीम ने 10 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए हैं। टीम के लिए दोनों बल्लेबाज 46 रनों की साझेदारी बनाकर खेल रहे हैं।
May 04, 2024
8:15 PM (IST)
8 ओवर का खेल हुआ खत्म
गुजरात टाइटंस की टीम ने 8 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिए हैं। टीम की ओर से डेविड मिलर 11 रन और शाहरुख खान 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
May 04, 2024
8:01 PM (IST)
साई सुदर्शन ने गंवाया विकेट
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। टीम के लिए डेविड मिलर बल्लेबाजी करने आए हैं। टीम ने पावरप्ले के दौरान 3 विकेट के नुकसान पर 23 रन बनाए हैं।
May 04, 2024
7:56 PM (IST)
शुभमन गिल लौटे पवेलियन
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज शुभमन गिल 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। साई सुदर्शन के साथ शाहरुख खान क्रीज पर मौजूद हैं। टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 18 रन है।
May 04, 2024
7:39 PM (IST)
रिद्धिमान साहा ने गंवाया विकेट
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज रिद्धिमान साहा 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। टीम की ओर से साई सुदर्शन क्रीज पर आए हैं। टीम ने 2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 3 रन बना लिए हैं।
May 04, 2024
7:31 PM (IST)
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद
गुजरात टाइटंस की पारी शुरू हो गई है। टीम के लिए रिद्धिमान सहा और शुभमन गिल क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गेंदबाजी के लिए स्वप्निल सिंह को भेजा है।
May 04, 2024
7:13 PM (IST)
गुजरात टाइटंस इम्पैक्ट विकल्प:
संदीप वारियर, शरथ बीआर, दर्शन नालकांडे, विजय शंकर, जयंत यादव।
May 04, 2024
7:13 PM (IST)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इम्पैक्ट विकल्प:
अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, आकाश दीप, रजत पाटीदार, सुयश प्रभुदेसाई।
May 04, 2024
7:12 PM (IST)
गुजरात टाइटंस प्लेइंग XI:
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मानव सुथार, नूर अहमद, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।
May 04, 2024
7:09 PM (IST)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग XI:
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, विजयकुमार विशक।
May 04, 2024
7:03 PM (IST)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीता टॉस
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीत लिया है। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है।
May 04, 2024
5:45 PM (IST)
मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार (4 मई) को शाम 7:30 बजे से शुरू होने वाले मैच के दौरान बेंगलुरु में तापमान 28 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। बेंगलुरु में मैच के घंटों के दौरान बारिश से खेल पर असर पड़ने की संभावना नहीं है।
May 04, 2024
5:44 PM (IST)
मैच में पिच का हाल
बेंगलुरु की पिच पर खूब रन बनते हैं। मैदान छोटा होने के कारण कई बार मिसहिट भी सिक्स के लिए चला जाता है। आउटफील्ड भी काफी तेज है। वहीं बात अगर बल्लेबाजी और गेंदबाजी की करें तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने दो और बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम ने दो मुकाबले अपने नाम किए हैं।
May 04, 2024
5:43 PM (IST)
गुजरात टाइटंस की टीम:
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वारियर, शरथ बीआर, विजय शंकर, मानव सुथार, दर्शन नालकंडे, मैथ्यू वेड, उमेश यादव, केन विलियमसन, जयंत यादव, अभिनव मनोहर, जोशुआ लिटिल, कार्तिक त्यागी, स्पेंसर जॉनसन, सुशांत मिश्रा।
May 04, 2024
5:41 PM (IST)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम:
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, हिमांशु शर्मा, आकाश दीप, विजयकुमार वैश्य, रीस टॉपले, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, अल्ज़ारी जोसेफ, सुयश प्रभुदेसाई, मनोज भंडागे, सौरव चौहान, राजन कुमार।
May 04, 2024
5:40 PM (IST)
आज का मैच
आईपीएल 2024 का 52वां मैच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस आपस में भिड़ेंगी। थोड़ी ही देर में टॉस होगा।