Video: SRH के खिलाफ हार के बाद LSG के मालिक ने KL Rahul को लगाई फटकार! IPL 2024 में शुरू हुई नई कॉन्ट्रोवर्सी


KL RahuL- India TV Hindi

Image Source : PTI
LSG के मालिक ने KL Rahul को लगाई फटकार!

KL Rahul-Sanjiv Goenka Viral Video: आईपीएल 2024 का 57वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स को सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों के बीच खेला गया। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पूरी तरह फ्लॉप रही। बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे तो वहीं गेंदबाज एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके। इसी बीच इस मैच के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें LSG के कप्तान केएल राहुल और मालिक संजीव गोयनका नजर आ रहे हैं। 

LSG के मालिक ने KL Rahul को लगाई फटकार!

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका टीम टीम डगआउट के पास कप्तान केएल राहुल से बात करते दिखाई दे रहे हैं। गोयनका के चेहरे पर गुस्सा साफ देखा जा सकता था। वीडियो देखकर लग रहा है जैसे LSG के मालिक संजीव गोयनका केएल राहुल को डांट रहे हैं। केएल राहुल के साथ ऐसा बर्ताव देखकर फैंस भी सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं और उनके सपोर्ट में उतर आए हैं।

ऑन एयर कमेंटेटर्स ने कही ये बात 

संजीव गोयनका और केएल राहुल के बीच ये बातचीत मैच के बाद लाइव दिखाई गई थी। ऐसे में इस मामले पर ऑन एयर कमेंटेटर्स ने भी पूरे अपनी राय रखी। न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिश ने कहा कि इस तरह की बातचीत हमेशा बंद दरवाजों के पीछे होनी चाहिए। बहुत सारे कैमरे हैं जो कुछ भी नहीं छोड़ते हैं। अब केएल राहुल पोस्ट मैच सेरेमनी और प्रेस कॉन्फ्रेंस जैसे कई कार्यक्रम में जाएंगे संभवत: वहां समझाएंगे कि क्या चर्चा हो रही थी, राहुल ने यहां खुद को शांत रख अच्छा काम किया है।

ऐसा रहा इस मैच का पूरा हाल 

इस मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद पूरी टीम 20 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 165 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने होम ग्राउंड पर 166 रनों के टारगेट का पीछा सिर्फ 9.4 ओवर्स के अंदर ही कर लिया। हैदराबाद टीम के ओपनिंग बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने मिलकर टीम को जीत दिलाई। हेड के बल्ले से जहां 89 रन देखने को मिले तो वहीं अभिषेक ने भी 69 रनों की पारी खेली।

ये भी पढ़ें

IPL 2024 में आज होगा इन दो टीमों की किस्मत का फैसला, जीत रखेगी उम्मीदों को जिंदा, लेकिन हार कर देगी लीग से बाहर

IPL के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट में बना चौंकाने वाला रिकॉर्ड, T20I मैच में सिर्फ 12 रन पर ऑल आउट हुई ये टीम 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *