Live: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पीएम मोदी की रैली, विपक्ष पर जमकर बरसे


बाराबंकी में पीएम मोदी की रैली।- India TV Hindi

Image Source : PTI
बाराबंकी में पीएम मोदी की रैली।

लोकसभा चुनाव 2024 अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। देश के विभिन्न राज्यों में 4 चरण के चुनाव समाप्त हो चुके हैं। वहीं, 3 चरणोें के चुनाव शेष हैं जो 20 मई, 25 मई और 1 जून को होंगे। चुनाव के परिणाम 4 जून को आएंगे। इसी क्रम में पीएम मोदी आज भाजपा के लिए प्रचार करने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने रैली के मंच से सपा, कांग्रेस समेत INDI अलायंस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने रैली में कई बड़ी बातें कही हैं। आइए जानते हैं रैली की खास बातें। 

पीएम मोदी ने अपने रैली की शुरुआत स्थानीय भाषा में की। पीएम ने कहा कि सुबह से ही लोग उनका इंतजार कर रहे हैं। इसलिए वह लोगों के कर्जदार हैं। वह इस कर्ज को और मेहनत कर के लौटाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि 4 जून ज्यादा दूर नहीं है। पूरा देश और पूरी दुनिया जानती है कि मोदी सरकार हैट्रिक लगाने जा रही है। नई सरकार में मुझे महिला, किसान, युवाओं और गरीबों के लिए कई बड़े फैसले लेने हैं। इसलिए बाराबंकी और मोहनलालगंज के लोगों से आशीर्वाद लेने आया हूं। पीएम मोदी ने कहा कि एक ओर देशहित के समर्पित भाजपा, एनडी का गठबंधन है और दूसरी तरफ देश में अस्थिरता पैदा करने के लिए INDI गठबंधन मैदान में है। जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है ये INDI वाले ताश के पत्तों की तरह बिखरना शुरू हो गए हैं। 

पीएम ने कहा कि यहां जो बबुआ जी हैं यानी समाजवादी शहजादे उन्होंने एक नई बुआ की शरण ली है जो बंगाल में हैं। बंगाल वाली बुआजी ने इंडी वालों को कह दिया है कि मैं आपको बाहर से सपोर्ट करूंगी। इंडी गठबंधन की एक और पार्टी ने दूसरी को कह दिया है कि खबरदार जो हमारे खिलाफ पंजाब में बोला। पीएम पद को लेकर सभी ने मुंगेरीलाल को भी पीछे छोड़ रहे हैं। इनके संपनों की इंतहा देखिए कि कांग्रेस के एक नेता ने कह दिया कि रायबरेली के लोग प्रधानमंत्री चुनेंगे। ये सुनते ही समाजवादी शहजादे का दिल ही टूट गया बस आंसू नहीं निकले लेकिन दिल के सारे अरमान बह गए।    

पीएम मोदी ने कहा कि आप सब लोग इतने तेज तर्रार हैं की सारी बातें इशारों में ही समझ जाते हैं। अब आप ही बताइये इस उटपटांग खिचड़ी को आप लोग वोट देकर अपना वोट बर्बाद करोगा क्या? कोई भी अपना वोट बर्बाद करना चाहेगा क्या? अच्छा होगा कि बाराबंकी और मोहनलालगंज में भाजपा का सांसद हो। भाजपा सांसद आपके लिए दिल्ली और लखनऊ से ज्यादा से ज्यादा योजनाएं लेकर आएंगे। भाजपा सांसद विकास के लिए ज्यादा काम करेंगे। अगर इंडी का सांसद बनता है तो उसकी पार्टी का यही मापदंड होगा कि तुमने मोदी को एक दिन में कितनी गालियां दी। उसे यही काम होगा कि सुबह उठो मोदी को गाली दो, दोपहर में मोदी गाली दो और शाम को मोदी को गाली दो और सो जाओ। पीएम ने लोगों से कहा कि हमें गाली देने वाले नहीं काम करने वाले सांसद चाहिए। इसके लिए लोगों के पास एक ही विकल्प है सिर्फ कमल। पीएम ने कहा कि इसलिए बाराबंकी से राजरानी जी और मोहनलालगंज से कौशल किशोर को हर हाल में विजयी बनाना है। 

पीएम मोदी ने कहा कि जब देश में दमदार सरकार होती है तो फर्क साफ-साफ दिखता है। कमजोर सरकार आज है कल नहीं है। कमजोर सरकार का पूरा फोकस इसी बात पर होता है कि उनकी गाड़ी किसी तरह चलती रहे और समय पूरा हो जाए। पीएम ने पूछा कि 100 CC के इंजन से 1000  CC की रफ्तार ली जा सकती है क्या? पीएम ने कहा कि विकास की तेज रफ्तार दमदार सरकार और भाजपा सरकार ही दे सकती है।

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा की दमदार सरकार का मतलब अवध से अच्छा कौन ही जान सकता है। पीएम ने कहा कि बाराबंकी के लोग राम नाम की ईंट लेकर अयोध्या के लिए पैदन निकले थे। जो पहली बार वोट कर रहे हैं उन्हें पता नहीं होगा कि 500 साल के इंतजार के बाद, ये इतिहास की बहुत बड़ी घटना है कि पीढ़ी दर पीढ़ी हमारे पूर्वज संघर्ष करते रहे बलिदान देते रहे। वो दिन याद करिए जब लोग हमारे रामलला को टेंट में देखते थे और उनके आंसू नहीं रुकते थे। पहले सरकार को गाली देते थे। लेकिन अब 500 साल का इंतजार खत्म हो गया है। पीएम मोदी ने कहा कि आपके एक वोट के कारण रामलला आज मंदिर में विराजमान है। आपके वोट ने मजबूत सरकार बनाई और 500 साल का इंतजार खत्म हुआ। इसलिए लोगों को कमल के निशान पर बटन दबाकर दमदार सरकार बनानी है। 

पीएम ने कहा कि कांग्रेस, सपा वालों ने पहला रामलला को टेंट में पहुंचाया, वोट बैंक को खुश करने के लिए कहा कि वहां कोई मंदिर, धर्मशाला बना दो। अब उनके पेट में इतना जहर भरा है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया। सपा के बड़े नेता राम मंदिर को बेकार बताते हैं। रामनवमी के दिन भद्दी बातें कहती है। कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर पर फैसला पलटने की तैयारी कर रही है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस के एक बड़े नेता ने खुद ये बात कही है। पीएम ने कहा कि ये देश के टुकड़े पहले ही कर चुके हैं। इनके लिए इनका परिवार और पावर ही खेल है। सपा कांग्रेस वाले सरकार में आए तो रामलला को फिर से टेंट में भेजेंगे और राम मंदिर पर बुलडोजर चला देंगे। पीएम ने कहा कि इन्हें योगी जी से ट्यूशन लेनी चाहिए कि बुलडोजर असल में कहां चलाना है।    

पीएम ने कहा कि वह ये बातें सिर्फ चुनावी सभा के लिए नहीं कह रहे हैं। इन विपक्षी दलों का ट्रैक रिकॉर्ड ही ऐसा है। पीएम ने कहा कि इन लोगों को ऐसी सजा देनी चाहिए कि इनकी जमानत जब्त हो जाए। जब मैं इनकी पोल खोलता हूं तो ये बेचैन होकर कुछ भी बोलने लगते हैं और गालियां देने लगते हैं। पीएम ने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर धर्म के आधार पर आरक्षण के सबसे बड़े विरोधी थे। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *