छत्तीसगढ़ में खूनी वारदात: युवक ने पांच लोगों को काट डाला, खुद फंदे से झूल गया, मचा हड़कंप


chhattisgarh crime news- India TV Hindi


छत्तीसगढ़ में खूनी वारदात

छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले के थरगांव में एक अनोखी और दर्दनाक वारदात सामने आई है। एक युवक ने एक ही परिवार के पांच लोगों की हथौड़ा और टंगिया से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी और फिर इस  वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। इस वीभत्स घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। मामले में पूछताछ की जा रही है, पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश हो जाएगा कि युवक ने किस वजह से इस वारदात को अंजाम दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, महासमुंद जिला मुख्यालय से करीब 22 किलोमीटर दूर स्थित सलीहा थाना क्षेत्र के ग्राम थरगांव (चांदन) में एक ही परीवार के पांच लोगों की एक आरोपी युवक ने हत्या कर दी और फिर उसके बाद हत्यारे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस हत्याकांड में मृतकों के नाम हेमलाल, जगमती, मिरा और मिरा के पुत्र सहित दो मासूम शामिल हैं। वहीं हत्यारे का नाम पप्पू टेलर बताया जा रहा है जो मृतकों का पड़ोसी बताया जा रहा है।

देखें वीडियो

पुलिस कर रही है गहन जांच

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के एसपी पुष्कर शर्मा ने इस मामले की पुष्टि की है और साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस बल को मौके पर रवाना कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जांच के बाद जो भी बातें सामने आएंगी इसकी जानकारी दी जाएगी। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है। वहीं गांव में तरह-तरह की बातें की जा रही हैं लेकिन खुलकर कोई भी कुछ नहीं बता पा रहा है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। कहा जा रहा है कि टेलर का उस घर में आना-जाना था और वह परिचित था। 

(छत्तीसगढ़ से सिकंदर खान की रिपोर्ट)

Latest Crime News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *