राखी सावंत को हाल ही में मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस बात की जानकारी राखी सावंत के पहले पति रितेश और उनके भाई राकेश सावंत ने शेयर की थी। रितेश ने बताया है कि एक्ट्रेस की हालत अभी बहुत नाजुक है। इस बीच सोशल मीडिया पर राखी ने खुद अपने फैंस को हेल्थ अपडेट देते हुए बताया है कि उनकी हालत बिल्कुल ठीक नहीं है और आज, 18 मई शनिवार को उनकी सर्जरी होगी। इन सबके बीच अब राखी सावंत के एक्स हसबैंड रितेश ने आदिल दुर्रानी को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया है, जिसे सुनकर ही आप भी हैरत में पड़ जाएंगे।
रितेश ने राखी सावंत की दी हेल्थ अपडेट
राखी सावंत के एक्स पति रितेश का एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख और सुन आपके होश उड़ाने वाले हैं। राखी सावंत के एक्स हसबैंड रितेश कुमार ने खुलासा किया कि ‘अभिनेत्री मानसिक रूप से ठीक हैं, लेकिन कुछ चीजों के चलते वह बहुत परेशान हैं। इस कारण वह अकेलापन महसूस कर रही हैं और उन्हें काफी परेशानियां झेलने पड़ रही है। रात-रात में उठ जाती है और रोने लगती है। उसको डर सता रही है कि उसको कुछ हो न जाए।’
राखी सावंत का पति रितेश लेगा आदिल दुर्रानी से बदला
इसके अलावा रितेश ने कहा, ‘उसने बहुत सारी चीजें मुझे बताई हैं जो मुझे मीडिया के सामने बोलने में काफी अजीब लग रहा है। उसने मुझे कहा है कि रितेश अगर मुझे कुछ हो गया तो आदिल को छोड़ना नहीं। मेरे साथ जो भी किया है उसका बदला लेना तुम और ध्यान रखना इसकी नजर मेरी प्रोपटी पर है वो ये सब हड़पना चाहता है।’
राखी सावंत की हेल्थ अपडेट
ईटीम्स के इंटरव्यू में रितेश ने कहा था कि ‘राखी जल्द ही ठीक होने वाली है। वो अपनी हेल्थ के बारे में ज्यादा बात नहीं कर पा रही हूं, लेकिन उन्होंने मुझे उनकी हेल्थ अपडेट देने को कहा है। अस्पताल से बाहर आते ही वह सबकुछ बताएंगी। सर्जरी होने के बाद डॉक्टर ट्यूमर दिखाएंगे।’ दरअसल, राखी सावंत को मंगलवार को सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद राखी की अस्पताल से तस्वीर सामने आई।