Big Breaking: आगरा में तीन जूता कारोबारियों के घर IT की रेड, नोटों का पहाड़ देख चौंके अधिकारी


cash recover in it raid- India TV Hindi


छापेमारी में बरामद कैश

यूपी के आगरा में जूता व्यापारियों के घर पर इनकम टैक्स की छापेमारी से हड़कंप मचा है। आगरा के तीन जूता कारोबारियों बीके शूज और मंशु फुटवियर सहित एक और जूता कारोबारी के घर पर इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा है। आगरा समेत अलग अलग शहरों में आईटी की टीम छापेमारी कर रही है। प्रतिष्ठान के अलावा व्यापारियों के घरों पर भी आयकर विभाग की टीम मौजूद है। कहा जा रहा है कि टैक्स में हेर फेर और आय से अधिक संपत्ति की मिली थी सूचना जिसके बाद हड़कंप मचा है।इनकम टैक्स की टीम फाइलें और इलेक्ट्रोनिक डिवाइस चेक कर रही है।

जानकारी के मुताबिक सुभाष बाजार स्थित बीके शूज और धाकरान चौराहे पर स्थित मंशू फुटवियर पर चल रही है छापेमारी। जानकारी के अनुसार 5 घंटे से रेड जारी है। वहीं अब तक 30 करोड़ से अधिक कैश बरामद हो चुके हैं। इसके साथ ही आईटी की टीम ने कई दस्तावेज भी जब्त किए हैं। विभाग को सूचना मिली थी कि जूता कारोबारी टैक्स चोरी कर रहे हैं। इसके बाद दोपहर 3 बजे आयकर विभाग के अफसर तीनों कारोबारियों के शोरूम पहुंचे और खरीदारी करने आए लोगों को बाहर निकालकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। फिलहाल रेड जारी है। आयकर विभाग की टीमें फाइलें और डिवाइस चेक कर रही हैं।

(आगरा से अंकुर कुमार की रिपोर्ट)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *