Vivo ने चुपके से लॉन्च किया 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले वाला सस्ता 5G स्मार्टफोन


Vivo Y200 Pro 5G- India TV Hindi

Image Source : VIVO
Vivo Y200 Pro 5G

Vivo Y200 Pro 5G भारत में लॉन्च हो गया है। वीवो का यह स्मार्टफोन कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी, 64MP कैमरा जैसे तगड़े फीचर्स के साथ आता है। वीवो ने इस स्मार्टफोन को बजट प्राइस में लॉन्च किया है। यह फोन Vivo Y200 और Vivo Y200e के मुकाबले प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है। वीवो ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस फोन की कीमत जारी की है। इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल के माध्यम से भारत में सेल किया जाएगा।

Vivo Y200 Pro 5G को कंपनी ने एक ही स्टोरेज वेरिएंट 8GB RAM + 128GB में लॉन्च किया है। फोन की कीमत 24,999 रुपये है और इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के साथ-साथ वीवो के आधिकारिक ई-स्टोर और ऑफलाइन स्टोर के जरिए सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

वीवो इस फोन की खरीद पर बैंक ऑफर भी दे रहा है। इसे SBI, IDFC First Bank, Federal Bank के कार्ड से खरीदने पर 2,500 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक ऑफर किया जाएगा। इसे दो कलर ऑप्शन- Silk Green और Silk Black में खरीद सकेंगे।

Vivo Y200 Pro के फीचर्स

वीवो का यह स्मार्टफोन 6.78 इंच के 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले में FHD+ रेजलूशन का सपोर्ट मिलेगा। फोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है। इस फोन में कैपेसिटिव मल्टी टच का सपोर्ट दिया गया है। वीवो का यह मिड बजट फोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 8GB RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।

Vivo Y200 Pro फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन में USB Type C चार्जिंग फीचर दिया गया है। इस स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 64MP का मेन OIS कैमरा मिलेगा। इसके अलावा 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है।

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *