भोजपुरी रंग में रंगी विद्या बालन
विद्या बालन इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने रील्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। मजेदार बात ये है कि उनके रील्स खूब वायरल भी होते है। इसी बीच अब हाल ही में उन्होंने अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका काफी अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। वीडियो में विद्या बालन माथे पर बड़ी सी बिंदी लगाए, सर पर पल्लू रखे देसी अंदाज में कमाल की लग रही हैं।
भोजपुरी रंग में रंगी विद्या बालन
इस वीडियो में विद्या बालन किसी से भोजपुरी में प्यार का इजहार करती हुईं नजर आ रही हैं। वीडियो में पहले विद्या को उनके प्रेमी का फोन आता है और वो उनसे भोजपुरी में पूछता है कि करेजा एक साफ-सुधरा बात बताओं कि तुम हमसे कितना परसेंट प्यार करती हो? वहीं विद्या बालन भोजपुरी में ही बड़े ही मजेदार अंदाज में इस सवाल का जवाब देती हैं। वो कहती हैं कि – ’72 परसेंट’,फिर दूसरी ओर से पूछा जाता है कि सिर्फ 72 परसेंट क्यों 100 परसेंट क्यों नहीं? इसका जवाब देते हुए विद्या कहती हैं कि बाकी- ‘ 28 परसेंट जीएसटी भी तो कटेगा।’ इसके बाद वो भी मजेदार सा एक्सप्रेशन देकर फोन रख देती हैं। विद्या बालन का ये मजेदार वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। लोग उनके वीडियो पर जमकर काॅमेंट्स की बरसात कर रहे हैं।
विद्या बालन वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो विद्या बालन हाल ही में फिल्म ‘दो और दो प्यार’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ इलियाना डिक्रूज भी नजर आईं। यह फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों का मिलता-जुलता रिस्पांस मिला था। वहीं विद्या बालन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया’ के तीसरे पार्ट में कार्तिक आर्यन संग विद्या बालन मंजूलिका बन वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।