कोलकाता में दो महीने के लिए धारा 144 लागू, बीजेपी बोली- पीएम मोदी का रोड शो रोकना चाहती है सरकार


कोलकाता पुलिस- India TV Hindi

Image Source : FILE-PTI
कोलकाता पुलिस

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के कुछ हिस्सों में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके तहत पांच या उससे अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर रोक लगा दी गई है। यह निर्णय अधिकारियों मिली खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया है। पुलिस को इनपुट मिला है कि संबंधित इलाके में हिंसक विरोध प्रदर्शनों की संभावना है। इससे शांति व्यवस्था बिगड़ सकती है।

इन जगहों पर लागू की गई धारा 144

कोलकाता पुलिस ने बताया कि इस तरह का आर्डर हर 2 महीने में रिन्यू किया जाता है और उसी के तहत नए सिरे से कोलकाता पुलिस कमिश्नर ने आज पुराने ऑर्डर को दोबारा जारी करते हुए अगले 60 दिनों के लिए हेयर स्ट्रेट पुलिस थाना और बहू बाजार पुलिस थाना इलाके में धारा 144 जारी कर दिया।

बीजेपी ने लगाया ममता बनर्जी पर आरोप

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि अगले एक सप्ताह के दौरान वहां पर पीएम मोदी का रोड शो प्रस्तावित है। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी के रोड शो को रोकने के लिए सीएम ममता बनर्जी ने यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि यह सरकार का हताशा है। चुनाव के 5 चरणों के बाद जनता की इच्छा को भांपते हुए सीएम अब भयभीत हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस को पीएम मोदी के रोड-शो को रोकने के लिए कोलकाता में धारा 144 लागू करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि टीएमसी की कोई भी रणनीति बीजेपी को रोक नहीं सकती।

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *