LIVE: “21वीं सदी भारत की सदी’, होशियारपुर में PM मोदी ने याद दिलाया लाल किले वाला भाषण


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- India TV Hindi

Image Source : PTI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Lok Sabha Elections 2024: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पंजाब के होशियारपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान अपने भाषण में उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव प्रचार की मेरी ये अंतिम सभा है। हमारे होशियारपुर को छोटी काशी कहा जाता है। ये गुरु रविदास जी की तपोभूमि है। संयोग देखिए काशी जहां से मैं सांसद हूं वहां गुरु रविदास जी का जन्म हुआ था, इसलिए होशियारपुर की इस पुण्य भूमि पर चुनाव सभा का समापन होना मेरे लिए सौभाग्य से कम नहीं है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, गुरु रविदास जी कहते थे कि मन चंगा तो कठौती में गंगा। मैं पूरे ईमानदार मन से देश की सेवा में जुटा हुआ हूं, इसलिए जनता का आशीर्वाद भी मेरे साथ है। मैं देशभार में देखकर आया हूं कि जनता जर्नादन ने मोदी सरकार को बनाना पक्का कर लिया है। आज देश में आकांक्षाएं नई हैं, उम्मीदें नई हैं, आज देश में आत्मविश्वास नया है। दशकों बाद ऐसा समय आया है कि पूर्ण बहुमत वाली केंद्र सरकार हैट्रिक लगाने जा रही है और इसकी सबसे बड़ी वजह विकसित भारत का सपना है। आज हर भारतीय विकसित भारत के सपने के साथ एकरूप हो गया है, जुड़ गया है, इसलिए हर देशवासी हमें आशीर्वाद दे रहा है। 

उन्होंने कहा, मैंने लाल किले से कहा था- यही समय है, सही समय है। आज फिर कह रहा हूं कि 21वीं सदी भारत की सदी होगी। पिछले 10 साल में भारत ने जो विकास कर दिखाया है वह अभूतपूर्व रहा है। आज जब पंजाब के लोग, दूसरे राज्यों के लोग विदेश जाते हैं, तो खुद देखते हैं कि वहां भारत और भारतीयों की इज्जत कितनी बढ़ गई है। जब देश में दमदार सरकार होती है तो विदेशी सरकारें भी हमारा दम देखती है और वीरों की इस धरती पंजाब से बेहतर कौन जानेगा कि दमदार होने का मतलब क्या होता है। दमदार सरकार जो दुश्मन के छक्के छुड़ा दे, दमदार सरकार जो दुश्मन को घर में घुसकर मारे, दमदार सरकार जो भारत को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाए, इसलिए इस बार पंजाब भी कह रहा है कि फिर एक बार…। 

पीएम ने कहा, गरीब कल्याण मेरी सरकार की बहुत बड़ी प्राथमिकता है। इसमें गुरु रविदास की बहुत बड़ी प्रेरणा है। वो कहते थे कि ऐसा चाहूं राज मैं जहां मिलै सबन को अन्न, छोट बड़ो सब सम बसै, रैदास रहै प्रसन्न। बीते 10 वर्षों में हमने गरीब से गरीब को मुफ्त अनाज और मुफ्त इलाज की सुविधा दी है। आज किसी भी गरीब, दलित, वंचित के संतान को भूखे नहीं सोना पड़ता है। आज किसी गरीब महिला को अपनी बीमारी छुपाने की जरूरत नहीं है। आज सभी के पास राशन कार्ड है। गुरु रविदास ऐसा समाज बनाना चाहते थे जहां जाति के आधार पर समाज में कोई भेद ना हो, उन्होंने कहा- जाति जाति में जाति हैं, जो केतन के पात, रैदास मनुष ना जुड़ सके जब तक जाति न जात। आज मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव सभी को मिल रहा है। सभी को पक्का घर मिला, बिना भेदभाव सभी को गैस कनेक्शन, शौचालय मिला। बिना भेदभाव ऐसी योजनाओं ने गरीब और दलित के लिए स्वाभिमान से जीना संभव किया है। यही ‘सबका साथ, सबका विकास’ हमारा सुशासन का मंत्र है। 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *