सलीम-जावेद 1970 के दशक की सबसे सफल राइटर की जोड़ी में से थे। उन्होंने हिंदी सिनेमा को साथ मिलकर ‘जंजीर ‘शोले’, ‘दीवार’, और ‘यादों की बारात’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। इन फिल्मों से सलीम जावेद अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का शहंशाह बना दिया। लेकिन, क्या आप सलीम जावेद की लिखी उस ब्लॉकबस्टर फिल्म के बारे में जानते हैं, जिसे अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना जैसे स्टार्स ने ठुकरा दिया। सलीम-जावेद ने अमिताभ बच्चन को ध्यान में रखते हुए ही ये फिल्म लिखी थी, लेकिन बच्चन साहब ने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद दोनों ने राजेश खन्ना से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने भी कुछ वजहों से इस फिल्म को न कह दिया। ऐसे में ये फिल्म इंडस्ट्री के एक नए-नवेले एक्टर के हाथ लग गई और देखते ही देखते ये एक्टर इंडस्ट्री का नया स्टार बन गया।
80 के दशक में अलग हो गए थे सलीम-जावेद
सलीम-जावेद 80 के दशक में अलग हो गए थे, लेकिन अलग होने से पहले इस जोड़ी के बॉलीवुड को कई सुपरहिट तो कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। यही नहीं, कहा जाता है कि सलीम जावेद के अलग होने के पीछे की वजह भी यही ब्लॉकबस्टर फिल्म थी, जिसे अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना ने करने से इनकार कर दिया था। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वह है ‘मिस्टर इंडिया’, जिसमें अनिल कपूर लीड रोल में दिखाई दिए थे। ये फिल्म अनिल कपूर के करियर के लिए काफी लकी साबित हुई थी।
कहां से आया कॉन्सेप्ट
सलीम-जावेद के दिमाग में इस फिल्म का कॉन्सेप्ट ‘नास्तिक’ फिल्म के मुहूर्त से आया था, जिससे फिल्म के लीड एक्टर अमिताभ बच्चन गायब थे, हालांकि उन्होंने एक वॉइस नोट के साथ मुहूर्त में ना आने की जानकारी सलीम-जावेद को दे दी थी। इस वॉइस नोट को सुनकर दोनों के दिमाग में मिस्टर इंडिया बनाने का ख्याल आया। इससे पहले ऐसी ही एक इंग्लिश फिल्म बन चुकी थी और इसका कॉन्सेप्ट भी कुछ ऐसा ही था। किशोर कुमार स्टारर फिल्म ‘मिस्टर एक्स इन बॉम्बे’ में भी कुछ ऐसा ही कॉन्सेप्ट था।
बतौर जोड़ी सलीम-जावेद की आखिरी फिल्म
1987 में रिलीज हुई अनिल कपूर और श्रीदेवी स्टारर ‘मिस्टर इंडिया’कल्ट क्लासिक साबित हुई। फिल्म इतिहासकार दिलीप ठाकुर ने शेखर कपूर निर्देशित फिल्म के बारे में कुछ दिलचस्प किस्से शेयर किए थे। बता दें, ‘मिस्टर इंडिया’ की कहानी सलीम-जावेद की बतौर जोड़ी आखिरी फिल्म थी। इस फिल्म की कहानी को दोनों ने काफी पहले पूरा कर लिया था, लेकिन फिल्म पर काम बहुत बाद में शुरू हुआ। दिलीप ठाकुर ने फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया था कि, ‘अफवाह है कि मिस्टर इंडिया अमिताभ बच्चन को ध्यान में रखते हुए लिखी गई थी, लेकिन उन्होंने ये कहते हुए फिल्म करने से मना कर दिया कि अगर मुझे उसमें नजर नहीं आना तो मैं फिल्म क्यों करूं? बाद में मेकर्स ने राजेश खन्ना से संपर्क किया गया, लेकिन वह उस फिल्म को नहीं करना चाहते थे, जिसे अमिताभ बच्चन ने रिजेक्ट किया था।’
मिस्टर इंडिया।
नए-नए एक्टर अनिल कपूर की खुल गई किस्मत
आखिरकार नए-नए एक्टर बने अनिल कपूर को इस फिल्म में बतौर लीड हीरो कास्ट किया गया। बता दें, 1987 में रिलीज हुई ‘मिस्टर इंडिया’ भारत की पहली हिट सुपरहीरो फिल्म थी। फिल्म भारत में ही नहीं, चाइना में भी खूब देखी गई।भा मिस्टर इंडिया को बेस्ट फिल्म, फिल्म के लिए अनिल कपूर को बेस्ट एक्टर, श्रीदेवी को बेस्ट एक्ट्रेस और शेखर कपूर को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला था।