‘गुल्लक 4’ में इश्क लड़ाते दिखेंगे अमन मिश्रा, इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगा नया सीजन


gullak 4, aman mishra, helly shah- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
‘गुल्लक 4’ में इस टीवी एक्ट्रेस की होगी एंट्री

‘गुल्लक 4’ की रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है, जिसके बाद से ही दर्शकों के बीच सीरीज को लेकर जबरदस्त बज देखने को मिल रहा है। ‘गुल्लक 4’ के दूसरे ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इस बार मिश्रा परिवार के बेटे प्यार मोहब्बत करते नजर आने वाले हैं। वहीं हेली शाह की एंट्री होने वाली है। इस सीरीज से वह अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं। इस पॉपुलर शो के पहले ट्रेलर को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पांस मिला और आज मेकर्स ने दूसरा ट्रेलर शेयर कर दर्शकों की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है।

गुल्लक 4 का दूसरा ट्रेलर

TVF की ‘पंचायत 3’ और ‘कोटा फैक्ट्री 3’ के बाद दर्शकों का दिल जीतने के लिए अब मिश्रा परिवार ‘गुल्लक’ के चौथे सीजन के साथ वापसी करने को पूरी तरह से तैयार हैं। ‘गुल्लक 4’ के तीन सीजन आ चुके हैं जो कि अपनी कहानी और स्टार कास्ट की वजह से हिट साबित हुए हैं। ‘गुल्लक 4’ के पहले और दूसरे ट्रेलर को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला है। मेकर्स ने आज इस सीरीज का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसमें आगे की कहानी को लेकर हिंट दी गई है।

इस दिन रिलीज होगी गुल्लक 4

‘गुल्लक 4’ में अमन मिश्रा की लव लाइफ और मम्मी-पापा की पैरेंटिंग के बीच की खींच तान की कहानी दिखाई जाएगी। हर मिडिल क्लास के दिल के तार छेड़ने वाली ये सीरीज इस महीने सोनी लिव पर रिलीज होने को पूरी तरह से तैयार है। हर बार की तरह ही इस बार भी मिश्रा परिवार अपने दर्शकों को हंसाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ये सीरीज 7 जून को रिलीज होने जा रही है।

गुल्लक 4 में इस टीवी एक्ट्रेस की होगी एंट्री

पॉपुलर वेब सीरीज ‘गुल्लक 4’ में नई एंट्री भी देखने को मिलने वाली है। इस सीरीज से टीवी एक्ट्रेस हेली शाह अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं। नए सीजन में एक्ट्रेस की झलक देखनो को मिली है। बता दें कि हेली शाह ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 8वीं क्लास से ही कर दी थी। इसके बाद वो आज टीवी का जाना-माना नाम बन गई थीं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *