LPG Cylinde Price: ग्राहकों की बल्ले-बल्ले, चुनाव नतीजों से पहले 69.50 रुपए सस्ता हुआ सिलेंडर, जानें नई कीमत


सिलेंडर के दाम गिरे।- India TV Paisa

Photo:PTI सिलेंडर के दाम गिरे।

नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनावों का अंतिम चरण चल रहा है। आज सातवें और अंतिम चरण के लिए वोटिंग हो रही है और नतीजे 4 जून को आएंगे। इस बीच कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में भारी गिरावट हुई है और यह 69.50 रुपए सस्ता हुआ है। तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को देशभर में 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। 69.50 रुपये की संशोधित दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं। आज से दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,676 रुपए है।

इससे पहले एक मई को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 19 रुपए की गिरावट हुई है। व्यवसासियों के लिए सिलेंडर के दामों में गिरावट होना राहत वाली खबर है








शहर नई कीमत  पुरानी कीमत
दिल्ली 1,676 रुपए 1745.50 रुपए
कोलकाता 1,787 रुपए 1859 रुपए
मुंबई 1,629 रुपए 1,698.50 रुपए
चेन्नई 1,840.50 रुपए 1,911 रुपए

लगातार तीसरे महीने कम हुईं कीमतें

एक महीने पहले 1 मई को तेल विपणन कंपनियों ने वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में तत्काल प्रभाव से 19 रुपये प्रति यूनिट की कटौती की थी। तब दिल्ली में 19 किलो वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर का खुदरा बिक्री मूल्य 1745.50 रुपये था। इससे पहले अप्रैल में 19 किलोवाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 30.50 रुपये कम होकर 1764.50 रुपये हो गई थी। 

बता दें कि नए महीने की शुरुआत के साथ ही एलपीजी सिलेंडर की कीमतें समायोजित हो जाती हैं। सरकार घरों में खाना पकाने के लिए एलपीजी सिलेंडर के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं लागू कर रही है, जैसे कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, जो पात्र परिवारों को सब्सिडी प्रदान करती है।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *