जिला मजिस्ट्रेट विशेष महाजन का बयान आया सामने
कटरा: हर साल वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए लाखों श्रद्धालु जम्मू जाते हैं। ऐसे में यहां पूरे मार्ग पर शराब, मांस और तंबाकू उत्पादों पर बैन है। इसके बावजूद लोग सिगरेट और तंबाकू का सेवन करते हैं। इस पर कड़ा एक्शन लेते हुए सरकार ने यात्रा मार्ग पर इन नशीले पदार्थों के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है।
जिला मजिस्ट्रेट का बयान आया सामने
जिला मजिस्ट्रेट विशेष महाजन ने कहा, ‘लोग बड़ी श्रद्धा के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन करने आते हैं, इसे देखते हुए पूरे मार्ग पर शराब और मांस प्रतिबंधित है लेकिन प्रतिबंध के बावजूद लोग सिगरेट और तंबाकू का सेवन करते पाए गए। इसलिए हमने कटरा के नोमाई चेक पोस्ट, पंथाल चेक पोस्ट, ताराकोट मार्ग के शुरुआती बिंदु से माता वैष्णो देवी भवन तक किसी भी तरह के तंबाकू की बिक्री, भंडारण और खपत पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है।’
कॉपी अपडेट हो रही है…