भोले के भक्तों पर नहीं हो रहा मौसम का असर, एक दिन में 19,484 श्रद्धालु पहुंच गए केदारनाथ


Kedarnath Dham- India TV Hindi

Image Source : PTI
केदारनाथ धाम

उत्तराखंड सरकार ने जानकारी दी है कि रविवार के दिन कुल 19,484 लोगों ने केदारनाथ धाम में भोलेनाथ के दर्शन किए। इनमें से 12,857 पुरुष और 6,323 महिलाएं थीं। भगवान शिव के दर्शन करने वाले में 304 बच्चे में शामिल थे। मंदिर खुलने के बाद से 6,27,213 लोग केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं। केदारनाथ धाम के लिए हमेशा ही भक्तों की भीड़ लगी रहती है और मंदिर बंद होने की वजह से कई भक्त हर बार यहां नहीं पहुंच पाते हैं, लेकिन इस बार भक्तों का उत्साह पहले की तुलना में काफी ज्यादा है। पूरे देश में जमकर गर्मी पड़ रही है और पूर्वी राज्यों में तूफान रेमल ने तबाही मचाई है, लेकिन भोलेनाथ भक्तों पर मौसम का कोई असर नहीं है।

हर दिन हजारों की संख्या में भक्त बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। केदार घाटी से लेकर केदारनाथ तक पूरा रास्ता यात्रियों से भरा हुआ है। केदारनाथ धाम की यात्रा ने साल 2024 में नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। केदारनाथ यात्रा के इतिहास में पहली बार 18 दिन में 5 लाख से भी अधिक लोगों ने दर्शन किए हैं। 

10 मई को खुले थे कपाट

केदारनाथ और यमुनोत्री के कपाट अक्षय तृतीया के मौके पर 10 मई को खोले गए थे। इस दौरान मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया था और तीर्थयात्रियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई थी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं को बधाई देते हुए कहा था कि इस बार चारधाम यात्रा नया कीर्तिमान बनाएगी। कपाट के खुलने के बाद से पूरा केदारनाथ बम-बम भोले’ और ‘बाबा केदार की जय’ के नारों से गूंज रहा है। हर रोज भक्ति में डूबे श्रद्धालु डमरू के साथ नृत्य करते दिखाई देते हैं।

प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम

बाबा केदार के दर्शन के लिए शुरुआत दिन से ही रोज हजारों लोग पहुंच रहे हैं। प्रशासन की ओर से यात्रियों को सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। यात्रियों के लिए केदार धाम में रहने व खाने की सुविधाएं, शौचालय और बिजली की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके अलावा पूरे परिसर के साथ-साथ प्रत्येक हैलीपैड, पैदल मार्ग, यात्रा पड़ावों और हाईवे पर सीसीटीवी कैमरा के जरिये निगरानी की जा रही है।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *