साउथ एक्ट्रेस हेमा को किया गिरफ्तार, रेव पार्टी में ड्रग्स लेने का आरोप


telugu actor hema arrested by crime branch bangalore in rave party case- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
साउथ एक्ट्रेस हेमा को किया गिरफ्तार

साउथ एक्ट्रेस को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। क्राइम ब्रांच ने साउथ एक्ट्रेस हेमा को किया गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच ने 20 मई को रेव पार्टी पर छापा मारा था। रात 2 बजे तक चलने वाला यह कार्यक्रम जन्मदिन की पार्टी की आड़ में आयोजित किया जा रहा था। इससे पहले बेंगलुरु पुलिस की सीसीबी ने हेमा सहित आठ लोगों को इस मामले में लीगल नोटिस भी भेजा था। हेमा से पूछताछ के बाद उन्हें बेंगलुरु रेव पार्टी मामले में क्राइम ब्रांच ने सोमवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

रेव पार्टी मामले में हेमा को किया गिरफ्तार

बता दें कि शहर के बाहरी इलाके में आयोजित एक रेव पार्टी में कम से कम 86 लोगों में नशीली दवाओं के सेवन की पुष्टि हुई थी। छापेमारी के बाद विवाद शुरू हो गया। इस मामले में नशीली दवाओं के बड़े पैमाने पर सेवन की पुष्टि हुई थी। कर्नाटक पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स डिवीजन द्वारा छापेमारी की गई रेव पार्टी में कई लोग शामिल हुए थे, जिनमें 73 पुरुष और 30 महिलाएं शामिल थीं, जिनमें दो तेलुगू एक्ट्रेस भी शामिल थे। अब इस मामले में हेमा को गिरफ्तार कर लिया है।

साउथ एक्ट्रेस हेमा पर ड्रग्स लेने का आरोप

अभिनेत्री हेमा के गिरफ्तार होने के बाद लेटेस्ट जानकारी सामने आई है। मौके से पुलिस ने 14.40 ग्राम एमडीएमए गोलियां, 1.16 ग्राम एमडीएमए क्रिस्टल, छह ग्राम हाइड्रो कैनबिस, पांच ग्राम कोकीन, कोकीन लगा 500 रुपये का नोट, छह ग्राम हाइड्रो गांजा, पांच मोबाइल फोन, दो वाहन, 1.5 करोड़ रुपये के म्यूजिम सिस्टम जैसी जीचें जब्त की। बता दें कि साउथ एक्ट्रेस हेमा के अलावा बेंगलुरु रेव पार्टी में शामिल होने वाली दूसरी तेलुगू अभिनेत्री आशी रॉय थीं।

रेव पार्टी मामला

इलेक्ट्रॉनिक सिटी पुलिस ने रेव पार्टी में रेड मारी थी। इसके बाद मामला केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) को ट्रांसफर कर दिया गया था। इससे पहले केस हेब्बागोडी पुलिस स्टेशन में भी ट्रांसफर किया गया था। यहां 104 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *