हमने इस चुनाव से कई बातें सीखीं, फर्जी वोटिंग, EVM हैक, 150 DM-क्यों कहा मुख्य चुनाव आयुक्त ने


CEC Rajiv kumar- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार

दिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कई बातें कहीं, जिसमें उन्होंने फर्जी वोटिंग, ईवीएम हैक और 150 डीएम का नेरेटिव को पूरी तरह से फेक बताया है। उन्होंने कहा कि हमें इसको लेकर और ज्यादा तैयारी करने की जरूरत थी.. हमने इस चुनाव से कई बातें सीखी.. इतनी गर्मी में चुनाव नहीं होना चाहिए था। फेक नेरेटिव को काउंटर करने के लिए हमें और ज्यादा तैयारी करनी होगी।

जानें सीईसी राजीव कुमार ने क्या-क्या कहा

लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले सीईसी राजीव कुमार ने कहा है, “सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी। इसके आधे घंटे बाद ही हम ईवीएम की गिनती शुरू कर देंगे। इसमें कोई संदेह नहीं है।”

“अगर पोस्ट पोल हिंसा कहीं भी होती है तो इसके लिए हमने पहली बार निर्णय लिया है कि MCC के बाद भी कुछ राज्यों में पैरामिलिट्री फोर्स रहेगी। “

 
“अगर पोस्ट पोल हिंसा कहीं भी होती है तो इसके लिए हमने पहली बार निर्णय लिया है कि MCC के बाद भी कुछ राज्यों में पैरामिलिट्री फोर्स रहेगी। “

 “हम बहुत जल्द जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू करेंगे।”

“…क्या कोई उन सभी (डीएम/आरओ) को प्रभावित कर सकता है? हमें बताएं कि यह किसने किया। हम उस व्यक्ति को दंडित करेंगे जिसने यह किया…यह सही नहीं है कि आप अफवाह फैलाएं और हर किसी पर संदेह करें।

हमें किसी उम्मीदवार ने शिकायत नहीं की.. बस दूसरी जगहों से ही शिकायतें आ रही हैं.. हम ये कहते है कि अगर कल गलत नीयत से माहौल खराब करना चाहता है तो उससे सख्ती से निपटा जाए

 “चुनाव आयोग ने इस चुनाव के दौरान लगभग 10,000 करोड़ रुपये की जब्ती का रिकॉर्ड बनाया। यह 2019 में जब्त किए गए मूल्य का लगभग 3 गुना है…स्थानीय टीमों को अपना काम करने के लिए सशक्त बनाया गया।”

मीडिया ने खबर चलाई कि किसी का हेलिकाप्टर चेक कर लिया.. मैं बताना चाहता हूं, सबके हेलिकाप्टर चेक हुए.. कोई मंत्री, सीएम कोई नहीं बचा.. क्योंकि हमने ये सुनिश्चित किया कि कही कोई भी गड़बड़ी न हो।

कश्मीर में चुनाव पर) हमसे पूछा जाता था कि वादी में चुनाव कब कराएंगे.. हम कहते है अब कराएंगे।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *