‘PM मोदी के शपथ लेने के 15 दिन बाद उद्धव ठाकरे उनके साथ दिखेंगे’, अमरावती विधायक रवि राणा का बड़ा दावा


Ravi Rana- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
रवि राणा

अमरावती: महाराष्ट्र के अमरावती से विधायक रवि राणा ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को लेकर बड़ा दावा किया है। रवि राणा ने कहा कि पीएम मोदी की शपथ के 15 दिन बाद ही उद्धव ठाकरे उनके साथ दिखेंगे।

रवि राणा ने क्या कहा?

रवि राणा ने कहा, ‘आने वाले 4 जून को देश के चुनाव का परिणाम सामने आएगा। अमरावती की जनता ने नवनीत राणा को भरपूर वोट का आशीर्वाद दिया है। पीएम मोदी के लिए अंडर करंट था। अमरावती के लिए पीएम मोदी, सांसद नवनीत राणा और डिप्टी सीएम फडणवीस ने विकास के लिए भरपूर फंड दिया है।

रवि ने कहा, ‘जिस तरह पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने अमरावती में सभा की, उससे पीएम मोदी के लिए एक अंडर करंट दिखा।’ रवि ने ये भी कहा कि नवनीत राणा को उनके विकास के कामों के लिए जनता का वोट जरूर मिला होगा।

उद्धव को लेकर कही ये बात 

रवि राणा ने कहा, ‘पीएम मोदी के शपथ लेने के 15 दिन बाद उद्धव ठाकरे उनके साथ खड़े दिखाई देंगे। यह निश्चित है।’

रवि राणा ने कहा, ‘नवनीत राणा के काम को देखकर एमवीए के स्थानीय नेता ने भी उनका समर्थन किया है और अमरावती से नवनीत 2 लाख से ज्यादा वोट से जीतेंगी, यह मुझे विश्वास है। चुनाव के दौरान और वोटिंग के बाद भी मैंने कहा था कि नवनीत जीत रही है और 4 जून को आप यह देखेंगे।’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *