कांग्रेस की उम्मीदवार
राजस्थान की भरतपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। जीत के बाद कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव ने डीजे की धुन पर जमकर डांस किया। लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद वे जोश से भर उठीं और जमकर डांस किया। भरतपुर सांसद संजना जाटव लोकसभा चुनाव जीतने के बाद जमकर डांस किया। जीत के बाद संजना जाटव पूर्व मंत्री विश्वेन्द्र सिंह से मुलाकात करने पहुंची और वहां बज रही डीजे की धुन पर जमकर ठुमके लगाए।
बता दें कि चुनाव के दौरान भी एक कार्यक्रम में संजना ने ठुमका लगाया था, उनका वह वीडियो भी वायरल हुआ था। उसके बाद आज भी जीत की खुशी में लोगों के आग्रह के बाद संजना ने जमकर ठुमके लगाए।
देखें वीडियो
बता दें कि राजस्थान के भरतपुर सीट पर इस बार 2024 के चुनाव में 53.43 प्रतिशत मतदान हुआ था। यह वोटिंग 2019 में हुए मतदान से 5.90 फीसदी कम रहा। 2019 में भरतपुर में 53.33 प्रतिशत मतदान हुआ था। भरतपुर लोकसभा सीट देश में हुए पहले लोकसभा चुनाव के दौरान ही बन गई थी। अब तक हुए लोकसभा चुनाव में इस सीट से 7 बार कांग्रेस, 6 बार भाजपा, 2 बार जनता दल और 2 बार निर्दलीय सांसद चुने गए। इस बार कांग्रेस की संजना जाटव और भाजपा के रामस्वरूप कोली आमने सामने थे जिसमें संजना जाटव को जीत मिली है।