संजय राउत और पीएम मोदी
एनडीए गठबंधन के नेताओं ने नरेंद्र मोदी को गठबंधन का नेता चुन लिया है और पीएम बनाने के लिए दिए गए प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है। गठबंधन की बैठक में ये तय किया गया कि नरेंद्र मोदी ही अगले पीएम होंगे और तीसरी बार शपथ ग्रहण करेंगे। अभी पद से इस्तीफा देने के बाद वे कार्यवाहक प्रधानमंत्री हैं और उनका शपथ ग्रहण आठ जून को हो सकता है। एनडीए की बैठक में ये भी तय हुआ कि आज ही शाम राष्ट्रपति से मुलाकात कर पीएम बनने का दावा पेश किया जाएगा। इस बयान पर शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा कि मोदी को जल्द से जल्द पीएम मोदी को शपथ लेनी चाहिए और मैं तो मिठाइयां बांटूंगा।
लोकसभा चुनाव में विपक्षी दल इंडिया के उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन के बाद शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने यदि कभी स्थिति उत्पन्न होती है तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रधान मंत्री बनने के विचार का समर्थन किया है। राउत ने कहा कि, “अगर राहुल गांधी नेतृत्व स्वीकार करने के लिए तैयार हैं, तो हमें आपत्ति क्यों होगी? उन्होंने खुद को कई बार राष्ट्रीय नेता के रूप में साबित किया है। वह लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं। हम सभी उन्हें चाहते हैं और उनसे प्यार करते हैं। गठबंधन में कोई आपत्ति या मतभेद नहीं है।” राउत ने मुंबई में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा जब उनसे पूछा गया कि यदि संभावना खुलती है तो क्या वे राहुल गांधी को प्रधान मंत्री के रूप में स्वीकार करेंगे।