Fact Check: चुनाव नतीजों के बाद बरेली में लहराए गए पाकिस्तानी झंडे? जानें वायरल दावे का सच


फैक्ट चेक में वायरल...- India TV Hindi

Image Source : SCREENSHOT
फैक्ट चेक में वायरल दावा झूठा पाया गया।

Original Fact Check by BOOM: सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के बरेली में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद पाकिस्तानी झंडा लहराए जाने के दावे से एक वीडियो वायरल है। वायरल वीडियो में मैजिक गाड़ी पर कुछ लोग नजर आ रहे हैं जिनमें से एक के हाथ में हरे रंग का झंडा दिखाई दे रहा है। BOOM ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल दावा गलत है। इस बारे में बरेली पुलिस के मीडिया सेल ने BOOM को बताया कि ‘यह वीडियो सितंबर 2023 के ईद मिलाद-उन-नबी त्यौहार के दौरान का है। लोगों के हाथ में दिख रहा झंडा पाकिस्तानी नहीं इस्लामिक झंडा है।’

लगभग 18 सेकेंड के इस वीडियो में पीछे से एक आवाज भी सुनी जा सकती है, जिसमें वीडियो को बरेली का बताते हुए कहा जा रहा है, ‘पाकिस्तान का झंडा लहरा रहा है बरेली में।’ सितंबर 2023 के इस वीडियो को लोकसभा 2024 के परिणामों से जोड़कर शेयर किया जा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘बरेली बना पाकिस्तान! उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की 37 सीटें आते ही बरेली में शांति प्रिय कम्युनिटी के लोगों ने लहराया पाकिस्तान का झंडा। पुलिस भी खड़े-खड़े देखती रही। #bareilly #uttarpradeshnews #bareillynews #bareilly_bana_pakistan #pakistani_flag_bareilly

Fact Check, Fact Check Pakistani Flags, Fact Check Bareilly Pakistani Flag

Image Source : SCREENSHOT

फादर पीटर नाम के यूजर ने गलत दावे के साथ पोस्ट किया था।

पोस्ट का आर्काइव लिंक

यह वीडियो BOOM को उसकी टिपलाइन नंबर (+91 77009 06111) पर भी इसी दावे के साथ मिला।

Fact Check, Fact Check Pakistani Flags, Fact Check Bareilly Pakistani Flag

Image Source : SCREENSHOT

BOOM को टिपलाइन नंबर पर भी वायरल वीडियो मिला था।

फैक्ट चेक

वीडियो को ध्यान से देखने पर BOOM ने पाया कि इसमें दिख रहा हरा झंडा पाकिस्तानी झंडे से अलग है। इससे अंदेशा हुआ कि वायरल दावा झूठा है। इसके अलावा बरेली में हुई ऐसी किसी घटना के बारे में कोई मीडिया रिपोर्ट भी नहीं मिली। नीचे BOOM ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय झंडे से वीडियो में दिख रहे झंडे की तुलना की है। इसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि पाकिस्तान के झंडे में बाईं ओर सफेद बॉर्डर मौजूद है जो कि वायरल वीडियो के झंडे में नहीं है।

Fact Check, Fact Check Pakistani Flags, Fact Check Bareilly Pakistani Flag

Image Source : BOOM SCREENSHOT

देखें क्या है दोनों झंडों के बीच का अंतर।

पड़ताल के दौरान BOOM को इंस्टाग्राम पर 20 मई 2024 का अपलोड किया गया यही वीडियो मिला। यहां यूजर जोगिंदर राजपूत ने भी इसे पाकिस्तानी झंडे के दावे से ही शेयर किया था। इससे यह स्पष्ट था कि वीडियो चुनाव परिणाम से पहले का है क्योंकि लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आए थे।

Fact Check, Fact Check Pakistani Flags, Fact Check Bareilly Pakistani Flag

Image Source : SCREENSHOT

पोस्ट पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी थी।

पोस्ट का आर्काइव लिंक

वीडियो के बारे में अधिक जानकारी के लिए BOOM ने वायरल वीडियो पर बरेली पुलिस के एक्स हैंडल को टैग किया और उनसे फोन के जरिए भी संपर्क किया। बरेली पुलिस के मीडिया सेल ने बूम से बातचीत में बताया कि ‘वीडियो हमारे संज्ञान में आया है। यह 28 सितंबर 2023 के ईद मिलाद-उन-नबी त्यौहार के दौरान का है। इनके हाथ में दिख रहा हरा झंडा इनका धार्मिक झंडा है।’

Claim : उत्तर प्रदेश के बरेली में चुनाव परिणाम के बाद लहराए गए पाकिस्तानी झंडे.


Claimed By : Social Media Posts

Fact Check : False

(Disclaimer: यह फैक्ट चेक मूल रूप से BOOM द्वारा किया गया है, जिसे Shakti Collective की मदद से India TV ने पुन: प्रकाशित किया है)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *