लोकसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद से मोदी 3.0 के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोदी रविवार की शाम को 6 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। बता दें कि चुनावों में आशातीत प्रदर्शन न कर पाने के बावजूद NDA के पास 293 सांसद हैं, जो 543 सदस्यीय लोकसभा में बहुमत के 272 के आंकड़े से ज्यादा है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर गुरुवार को दिनभर बैठक की और सरकार गठन के प्रयासों को गति देने को लेकर विचार-विमर्श किया।
शुक्रवार का दिन भी सियासी दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है और हर बड़े अपडेट पर हमारी नजर बनी रहेगी। भारत की सियासत से जुड़े हर बड़े अपडेट के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहें: