ब्रेकअप रूमर्स के बीच अनन्या पांडे ने शेयर किया अपना नया लुक, देख थम जाएंगी निगाहें


Ananya Panday, Aditya Roy Kapur- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
अनन्या पांडे का नया लुक वायरल

अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम पर अपना नया और क्यूट लुक शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आदित्य रॉय कपूर संग ब्रेकअप रूमर्स के बीच एक्ट्रेस का ये लुक लाइमलाइट में बना हुआ है। अनन्या पांडे ने अपना न्यू हेयर कट फ्लॉन्ट करते हुए कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं, जिसमें वह बहुत प्यारी लग रही हैं। वहीं इसके पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर तानिया श्रॉफ की बर्थडे पार्टी की कुछ अनदेखी तस्वीरें पोस्ट की थी, जिसमें वह अपनी बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान और बर्थडे गर्ल के साथ मस्ती करती दिख रही हैं।

ब्रेकअप रूमर्स के बीच अनन्या पांडे का दिखा नया लुक

अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम पर अपने न्यू हेयर कट की तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं, जिसमें वह ब्लिकुल बार्बी डॉल जैसी दिख रही हैं। फैंस को एक्ट्रेस का नया हेयर लुक बहुत पसंद आ रहा है। वह लेटेस्ट फोटोज में काफी ज्यादा गॉर्जियस लग रही हैं। यूजर्स उनकी इस फोटोज पर लाइक्स और कॉमेंट्स करते नहीं थकते हैं। इन तस्वीरों में अनन्या पांडे का स्टनिंग लुक देखकर लोग उनके दीवाने हो गए हैं।

ब्रेकअप रूमर्स के बीच छाईं अनन्या पांडे

ये पहली बार नहीं है जब अनन्या पांडे का लुक लोगों को इतना पसंद आ रहा है। वह जब भी अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं तो फैंस अक्सर उनके हर एक फोटोज पर अपना दिल हार जाते हैं। इन तस्वीरों में आप उन्होंने अपने हेयरस्टाइल फ्लॉन्ट करते देख सकते हैं। बता दें कि अनन्या पांडे कुछ महीनों से आदित्य रॉय कपूर संग ब्रेकअप रूमर्स को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।

अनन्या पांडे का वर्कफ्रंट

अपकमिंग फिल्मों और वेब सीरीज की बात करें तो अनन्या पांडे को आखिरी बार ‘खो गए हम कहां’ में सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव के साथ देखा गया था। एक्ट्रेस अब जल्द ही ‘कॉल मी बे’ ओटीटी सीरीज में नजर आने वाली हैं। इशिता मोइत्रा द्वारा निर्मित और कॉलिन डी कुन्हा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ में वीर दास, गुरफतेह पीरजादा, विहान समत, वरुण सूद, मुस्कान जाफरी, लिसा मिश्रा, निहारिका लायरा दत्त और मिनी माथुर भी दिखाई देने वाले हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *