शपथ ग्रहण समारोह में कैसी रहेगी व्यवस्था और किसे मिलेगी कौन सी जिम्मेदारी? BJP कार्यलय में चल रही बैठक


बीजेपी कार्यालय- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO-PTI
बीजेपी कार्यालय

केंद्र में एक बार फिर नरेंद्र मोदी की सरकार बनने वाली है। रविवार को नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस बार का शपथ ग्रहण समारोह काफी खास होने वाला है। इस शपथ समारोह में आम से लेकर खास लोगों और अंतरराष्ट्रीय स्तर के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। करीब 8 हजार से ज्यादा राजनेताओं, मंत्रियों और मेहमानों को शामिल करने का न्योता दिया गया है। प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मुख्यालय पर आज पार्टी नेताओं की बैठक है। इस बैठक में शपथ ग्रहण समारोह में व्यवस्था के लिए सभी पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

दिल्ली, बंगाल और पंजाब के बीजेपी अध्यक्ष बैठक में पहुंचे

बीजेपी की इस बैठक में देश के सभी राज्यों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है। यह बैठक बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के नेतृत्व में हो रही है। बैठक में हिस्सा लेने के लिए पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ पार्टी कार्यालय पहुंच चुके हैं। बंगाल बीजेपी प्रमुख सुकांतो मजूमदार और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। साथ ही उत्तराखंड के बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी पार्टी कार्यलय में पहुंचे हुए हैं।

रविवार शाम 7:15 बजे दिलाई जाएगी पीएम पद की शपथ

शुक्रवार को एनडीए गठबंधन के दलों ने पीएम मोदी को अपना नेता चुना था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम नरेंद्र मोदी को अगली सरकार बनाने और प्रधानमंत्री के रूप में अपना लगातार तीसरा कार्यकाल शुरू करने के लिए आमंत्रित किया था। इसके बाद राष्ट्रपति भवन ने घोषणा की कि नई सरकार में रविवार को शाम 7.15 बजे शपथ लेगी। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी किए गए पत्र में केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की भी शपथ दिलाई जाएगी।

TDP और JDU के मंत्रियों की बढ़ सकती है संख्या

तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, जेडीयू के नीतीश कुमार और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित एनडीए दलों के नेताओं ने शुक्रवार को राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की और नई सरकार को अपने समर्थन पत्र भी सौंपा था। इस बार की केंद्र सरकार में टीडीपी और जेडीयू से मंत्री चुने जाने की संख्या ज्यादा रह सकती है।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *