‘मुंज्या’ की खौफनाक कहानी कर रही दर्शकों को इंप्रेस, दूसरे दिन दिखा जबरदस्त उछाल


 Munjya Box Office Collection Day 2- India TV Hindi

Image Source : X
दर्शकों पर चला मुंज्या का जादू

मोना सिंह और शारवरी वाघ स्टारर हॉरर-कॉमेडी ‘मुंज्या’ इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। रिलीज के साथ ही इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म का पोस्टर और ट्रेलर तो पहले ही दर्शकों के बीच चर्चा में छाया था, वहीं अब फिल्म अपनी कहानी और कलेक्शन को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है। फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिव्यू मिल रहा है। हैरान करने वाली बात तो ये है कि इस फिल्म ने कमाई के मामले में मनोज बाजपेयी स्टारर ‘भैया जी’ और राजकुमार राव-जाह्नवी कपूर की ‘श्रीकांत’ को भी पीछे छोड़ दिया है। जहां इस फिल्म ने पहले दिन 4 करोड़ की कमाई कर हर किसी को चौंका दिया था, तो वहीं अब फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है, जो कि काफी हैरान कर देने वाला है। 

दूसरे दिन ‘मुंज्या’ ने की इतनी कमाई

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘मुंज्या’ ने भारत में रिलीज के दूसरे दिन दिन  6.75 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि पहले दिन 4.21 करोड़ कमाए। ‘मुंज्या’ का टोटल बिजनेस 10.96 करोड़ हो गया है। जिस हिसाब से इस फिल्म ने दो दिन में इतनी कमाई कर ली है, उसे देख यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म और अच्छी कमाई करने वाला है।

 क्या है फिल्म की कहानी?

बता दें, मुंज्या एक हॉरर-कॉमेडी है जिसकी कहानी पुणे और कोंकण क्षेत्र के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में शरवरी और अभय के अलावा मोना सिंह भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी एक ऐसे क्रीचर की है जो अभय द्वारा निभाए रोल बिट्टू के जीवन में कहर बरपाता है। फिल्म में मोना सिंह ने सिंगल मदर का रोल प्ले किया है, जो बिट्टू को लेकर जरूरत से ज्यादा पजेसिव है और उसका पूरा ख्याल रखती है। फिल्म की कहानी दर्शकों को काफी इंप्रेस करती हुई दिख रही है। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *