मोदी सरकार 3.0 में शामिल महिला मंत्रियों को कौन-कौन सा मिला विभाग? जानें


एनडीए सरकार में शामिल महिला मंत्री- India TV Hindi

Image Source : PTI
एनडीए सरकार में शामिल महिला मंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बनी NDA सरकार के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में कई मंत्रियों के विभागों को दोहराया गया है, तो कई मंत्रियों के विभाग बदले भी गए हैं। पीएम मोदी के साथ रविवार को कुल 72 सांसदों ने मंत्री पद की शपथ ली। इनमें 7 महिलाएं शामिल हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि मोदी कैबिनेट 3.0 में शामिल इन महिला मंत्रियों को कौन-सा विभाग मिला है?

महिला मंत्रियों को मिला विभाग










निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय, कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री
अन्नपूर्णा देवी  महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
अनुप्रिया पटेल स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री
शोभा करंदलाजे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय में राज्य मंत्री, श्रम और रोजगार मंत्रालय में राज्य मंत्री
सावित्री ठाकुर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री 
नीमुबेन बंभानिया उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में राज्य मंत्री
रक्षा खडसे युवा मामले और खेल मंत्रालय में राज्य मंत्री

कैबिनेट मंत्रियों में बीजेपी से 25 हैं

बता दें कि मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल कुल कैबिनेट मंत्रियों में 25 बीजेपी के हैं और 5 मंत्री पद सहयोगी पार्टियों को दिए गए हैं। वहीं, स्वतंत्र प्रभार के साथ 5 सांसदों को राज्य मंत्री बनाया गया है, जिनमें तीन बीजेपी, जयंत चौधरी के रूप में एक आरएलडी और प्रतापराव जाधव के रूप में एक शिवसेना से शामिल किए गए हैं। 

इन्हें पहले वाला ही विभाग सौंपा गया

मोदी कैबिनेट में एक बार फिर अमित शाह को गृह मंत्रालय तो राजनाथ सिंह को फिर से रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विदेश मंत्रालय एस जयशंकर के पास ही है। नितिन गडकरी को फिर से सड़क परिवहन मंत्रालय दिया गया है। निर्मला सीतारमन को भी फिर से वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अश्विनी वैष्णव को रेल मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्री बनाया गया।

ये भी पढ़ें- 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *