हॉरर-एक्शन देख हो गए हैं बोर, फ्री में देखें ये कॉमेडी फिल्में और वेब सीरीज


Watch these comedy films and web series for free- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
फ्री में देखें ये फिल्में और वेब सीरीज

ओटीटी पर एक्शन और हॉरर देखते-देखते अगर आप भी बोर हो गए हैं तो अब आपको एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलने वाला है। हंसते-हंसते लोट-पोट होने के लिए तैयार हो जाए। आज हम ओटीटी प्लेटफॉर्म की जिन वेब सीरीज और मूवी के बारे में बताने जा रहे हैं। उन्हें देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इस लिस्ट में टीवीएफ पिचर्स की ‘पंचायत’ से लेकर ‘हंगामा 2’ तक शामिल है। इन कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट जिसे देखकर आप भी खुश होने वाले हैं।

पंचायत

टीवीएफ पिचर्स की सबसे जबरदस्त सीरीज ‘पंचायत’ में कॉमेडी के साथ-साथ जिंदगी जीने की सीख भी मिलने वाली है। शो में जितेंद्र कुमार सचिव की भूमिका में हैं, जबकि रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, संविका, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार, अशोक पाठक, फैजल मलिक और सुनीता राजवर लीड रोल में हैं। ‘पंचायत सीजन 3’ प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

चुप-चुप के
शाहिद कपूर, राजपाल यादव स्टारर फिल्म ‘चुप-चुप के’ कॉमेडी की दुनिया में मोस्ट पॉपुलर फिल्मों में से एक है। शुरू से लेकर अंत तक हंसते-हंसते आप पागल हो जाएंगे। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर एन्जॉय कीजिए। इसमें राजपाल यादव की कॉमेडी देख आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।

गोलमाल
घर पर बैठे बोर हो रहे हैं तो फुल कॉमेडी से भरपूर अजय देवगन, तुषार कपूर, अरशद वारसी, परेश रावल, स्टारर फिल्म ‘गोलमाल’ को हॉटस्टार और अमेजन प्राइम वीडियो पर बिना किसी सब्सक्रिप्शन के देख सकते हैं।

हेरा फेरी
जबरदस्त कॉमेडी फिल्मों में से एक ‘हेरा फेरी’ में सुनील शेट्टी, परेश रावल और अक्षय कुमार की शानदार मस्ती और कॉमेडी देखने को मिली है। ये फिल्म हॉटस्टार पर अवेलेबल है। इस फिल्म के तीन पार्ट आ चुके हैं। दर्शक इसके चौथे सीजन का इंतजार कर रहे हैं।

ढोल
इस फिल्म में शरमन जोशी, तुषार कपूर, राजपाल यादव और कुणाल खेमू ने लीड रोल निभाया था। यह मूवी साल 2007 में रिलीज हुई थी। इसमें राजपाल यादव की कॉमेडी के खूब चर्चे हुए थे। फिल्म ‘ढोल’ मूवी को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

ड्रीम गर्ल

‘ड्रीम गर्ल 2’ 2019 की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का सीक्वल है। यह कहानी करम के इर्द-गिर्द घूमती है जो परी से प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है। ये फिल्म देख आपकी हंसी नहीं रूकने वाली है। इस फिल्म को भी नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *