गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना ने साड़ी पहन किया कातिलाना डांस, भाभी कश्मीरा संग लगाए ठुमके


Ragini Khanna, Kashmira Shah- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
देखिए ननद भाभी का जबरदस्त डांस

टीवी शो ‘ससुराल गेंदा फूल’ में अपने चुलबुले अंदाज से रागिनी खन्ना ने घर-घर में अपनी अलग जगह बनाई थी। अपने एक्टिंग करियर में एक्ट्रेस ना सिर्फ टीवी सीरियलों में एक्टिंग की है, बल्कि कई रियेलिटी शोज भी होस्ट किए हैं। इसे साथ ही वो बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी है। लेकिन उन्हें ज्यादा पॅापुलारिटी टीवी शो ‘ससुराल गेंदा फूल’ से मिली। इस शो में सुहाना का किरदार निभाकर रागिनी काफी फेमस हो गई थीं। आज भले गी रागिनी एक्टिंग से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर आए दिन वो किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। अब हाल ही में उनका एक डांस वीडियो सामने आया है, जो इंटरनेट पर छाया हुआ है।

रागिनी ने भाभी संग किया धमाकेदार डांस

वायरल हो रहे इस वीडियो में रागिनी अपनी भाभी कश्मीरा के साथ डांस करती हुई दिख रही हैं। वीडियो में रागिनी जहां बेबी पिंक कलर की साड़ी पहने काफी खूबसूरत दिख रही हैं तो वहीं कश्मीरा इस दौरान वेस्टर्न आउटफिट में काफी ग्लैमरस दिख रही हैं। इस वीडियो में दोनों ननद-भाभी ‘तेरे प्यार में’ गाने पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके मूव्स और एक्सप्रेशन गजब के दिख रहे हैं। साड़ी में रागिनी का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। ननद-भाभी का ये डांस वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। 

रागिनी खन्ना के बारे में

बता दे कि रागिनी खन्ना ने साल 2008 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। वो एनडीटीवी इमेजिन के सीरियल ‘राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी’ शो में रागिनी, मराठी अभिनेत्री सुप्रिया पिलगांवकर के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आई थी। इसके बाद अदाकारा ‘ससुराल गेंदा फूल’,  ‘एक हजारों में मेरी बहना है’, ‘रुक जाना नहीं’ जैसे शो में अहम भूमिका में दिखाई दी। इन सभी टीवी शो में रागिनी खन्ना ने निभाए किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। टीवी सीरियल के अलावा रागिनी खन्ना ने कई सारे रियलिटी शोज को होस्ट भी किया है, जिसमें ‘झलक दिखला जा’, ‘दस का दम सीजन 2′,’कौन बनेगा करोड़पति’,  जैसे कई पॉपुलर रियलिटी शो शामिल है। हालांकि इतने टीवी और रिएलिटी शोज में काम करने के बाद भी रागिनी काफी समय से शोबीज से दूर हैं। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *