लोकसभा चुनाव : यूपी में बीजेपी की क्यों हुई हार? पार्टी में मंथन जारी, लखनऊ में हो रही है समीक्षा बैठक


BJP- India TV Hindi

Image Source : FILE
बीजेपी

लखनऊ: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में उम्मीद के बिल्कुल विपरीत रिजल्ट का सामना करना पड़ा। अब हार के कारणों की समीक्षा की जा रही है। इस कड़ी में लखनऊ में  बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में लगातार समीक्षा बैठक हो रही है। आज बीजेपी आफिस में पहले पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक हो रही है जिसमें हार की समीक्षा होगी फिर कानपुर मंडल के हारे प्रत्याशियों से हार पर चर्चा होगी।

बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की की 80 सीटों पर 70 पदाधिकारियों को लगाया था। इन्हें रोज़ पार्टी दफ्तर को चुनाव के बारे में बताना था।आज इनसे पता किया जाएगा कि आखिर ज़मीनी हकीकत क्यों नही बताई गई,क्या गड़बड़ हुआ। इन सब बिंदुओं पर पार्टी के अंदर चर्चा होगी।

वहीं बांदा से हारे बीजेपी प्रत्याशी आर के पटेल का कहना है कि पार्टी के लोगों ने भीतरघात किया जिसका बड़ा नुक़सान हुआ। उन्होंने कहा कि गठबंधन ने आरक्षण ख़त्म करने , संविधान  बदलने जैसा झूठा प्रचार किया। मायावती को जो दलित वोट जाता था वो समाजवादी पार्टी में चला गया, यह भी बीजेपी की हार की वजह बनी।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *