क्यों पंजाब में एक भी सीट नहीं जीत सकी BJP? प्रदेश अध्यक्ष ने की समीक्षा; बताई ये वजह


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बताई हार की वजह।- India TV Hindi

Image Source : PTI
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बताई हार की वजह।

चंडीगढ़: हाल में संपन्न लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को पंजाब में करारी हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में पंजाब में अपने प्रदर्शन की समीक्षा किए जाने के बीच भाजपा प्रदेश इकाई के प्रमुख सुनील जाखड़ ने इस पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने आम चुनावों में ‘‘बेहतर’’ प्रदर्शन किया, लेकिन जोर दिया कि ‘‘बेहतर ही काफी नहीं है।’’ उन्होंने भाजपा द्वारा गुरदासपुर, अमृतसर और होशियारपुर की अपनी पारंपरिक लोकसभा सीट पर हार को लेकर भी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इन निर्वाचन क्षेत्रों में परिणाम उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहे। 

भाजपा का बढ़ा वोट प्रतिशत

दरअसल, भाजपा की पंजाब इकाई ने शनिवार को पार्टी उम्मीदवारों, पदाधिकारियों और अन्य पार्टी नेताओं के साथ हाल में संपन्न लोकसभा चुनावों में अपने प्रदर्शन की समीक्षा के लिए बैठकें कीं। पंजाब में 2024 के आम चुनावों के दौरान भाजपा 13 लोकसभा सीट में से एक भी सीट नहीं जीत पायी। हालांकि, 2019 में 9.63 प्रतिशत की तुलना में भाजपा की वोट हिस्सेदारी दोगुना होकर 18.56 प्रतिशत पहुंच गयी। 

बेहतर प्रदर्शन ही काफी नहीं

भाजपा की पंजाब इकाई के अध्यक्ष जाखड़ ने कहा कि पार्टी ने लोकसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, ‘‘हमने बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन बेहतर प्रदर्शन ही काफी नहीं है। हमें सफल होना है।’’ इस अवसर पर केंद्रीय रेल और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू भी मौजूद थे। हालांकि, उन्होंने चुनाव में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के प्रयासों के लिए उनका आभार जताया। जाखड़ ने कहा, ‘‘हालांकि हमें सफलता नहीं मिली, लेकिन लोगों ने भाजपा को अपार समर्थन दिया।’’ गुरदासपुर, अमृतसर और होशियारपुर की अपनी पारंपरिक सीट पर भाजपा की हार के बारे में जाखड़ ने कहा कि पार्टी यह पता लगाएगी कि कमियां कहां रहीं। 

13 सीटों पर हुआ चुनाव

बता दें कि इस लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) तथा विपक्षी दल भाजपा और शिरोमणि अकाली दल को झटका देते हुए पंजाब में 13 लोकसभा सीट में से सात पर जीत हासिल की। राज्य में दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत दर्ज की। आप ने तीन सीट जीतीं, जबकि शिरोमणि अकाली दल केवल एक सीट जीत सकी। (इनपुट- भाषा)

यह भी पढ़ें- 

Video: पति के सामने ही कार में जिंदा जली पत्नी, अयोध्या से दर्शन कर लौट रहे थे वापस

Fact Check: कंगना को थप्पड़ मारने वाली कॉन्स्टेबल के साथ दिखे राहुल गांधी? जानें क्या है पूरा सच





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *