डैंड्रफ की वजह से झड़ने लगे हैं बाल तो आज़माएं ये घरेलू उपाय कुछ ही दिनों में रुसी की हो जाएगी छुट्टी


Hair care- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL
Hair care

जून का महीना आ गया है लेकिन दिल्ली-नोएडा में गर्मी अब भी जस की तस बनी हुई है। घर से बाहर निकलते ही स्किन टैन हो जा रही और बॉडी डिहाइड्रेटेड। इस चिलचिलाती गर्मी में सिर्फ स्किन ही डैमज नहीं हो रहा बल्कि बालों की हालत भी खराब हो रही है। पसीना ज़्यादा होने से बालों में डैंड्रफ (dandruff ) बहुत ज़्यादा हो रहे हैं। दरअसल, जब बालों में गंदगी जमी होती है तो इस वजह से डैंड्रफ की समस्या बढ़ती है। डैंड्रफ की वजह से बालों में बहुत ज़्यादा इचिंग होती है जिससे सिर में खुजली शुरू हो जाती है और बाल और तेजी से गिरते हैं। चलिए हम आपको बताते हैं रुसी से तुरंत छुटकारा पाने के लिए आपको क्या करना चाहिए?

डैंड्रफ वाले बालों के लिए नींबू का रस है फायदेमंद: (Lemon juice is beneficial for dandruff)

अगर आपके सिर में डैंड्रफ ने तांडव मचा रखा है तो इससे छुटकारा पाने के लिए नीम्बू का रस (Lemon juice) लगाएं। बालों से डैंड्रफ निकालने में नींबू का रस बेहद फायदेमंद होता है। लेकिन अगर आप डायरेक्ट नींबू का रस अपने स्कैल्प पर लगाते हैं तो इससे बालों की स्किन डैमेज होने का खतरा रहता है। नींबू के रस का सीधा सिर पर इस्तेमाल करना बेहद हानिकारक है, चलिए हम आपको बताते हैं आप इसका इस्तेमाल कैसे करें? 

बालों में नींबू के रस को कैसे लगाना चाहिए? (How should lemon juice be applied to hair?)

  • नींबू में पानी मिलाएं: एक कटोरी में नींबू का रस निकालें और उसमें एक मग पानी मिला लें। बालों को शैंपू से धो लें। शैम्पू के बाद नींबू वाले पानी से सिर को अच्छी तरह धोएं। इसे आप हफ्ते में दो से तीन बार आज़माएं। 

  • एलोवेरा और नींबू का रस: एक कटोरी में एलोवेरा जेल लेकर उसमे एक नींबू का रस मिलाएं। अब दोनों को अच्छे से मिला लें। अब बालों की जड़ों में इसे अच्छी तरह लगाएं। आधे घंटे बाद सिर को धो लें। 

  • नारियल तेल और नींबू: रात को सोते समय नारियल तेल में नींबू का रस मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं। सुबह अपने सिर को किसी माइल्ड शैम्पू से धो लें। ऐसा हफ्ते में 2 बार करने से धीरे धीरे रुसी आपके बालों से निकल जाएगी। 

 

Latest Lifestyle News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *