बॉलीवुड के वो तीन विलेन.. जिनसे खौफ खाते थे लोग, जब एक साथ किया काम तो ब्लॉकबस्टर हुई फिल्म, बता सकते हैं नाम?


naseeb film- India TV Hindi

Image Source : X
कादर खान, प्रेम चोपड़ा और शक्ति कपूर।

हिंदी सिनेमा में मल्टीस्टारर फिल्में बनने का चलन काफी पुराना है। कई ऐसी फिल्में हैं, जिनमें एक-दो नहीं तीन और कई बार तीन से ज्यादा हीरो और उनके अपोजिट उतनी ही हीरोइन्स नजर आए और ये फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुईं। लेकिन, हीरो-हीरोइन के साथ ही फिल्म में एक विलेन ना हो तो फिल्म कहां पूरी होती है। गुजरे दौर में प्राण, डैनी डेन्जोंगपा और जीवन जैसे कलाकार ने निगेटिव किरदारों में जान फूंकने का जिम्मा संभाल रखा था। शोले में गब्बर तो अमर अकबर एंथनी में किशनलाल ने अकेले ही तीन हीरो का जीना मुहाल कर दिया। ज्यादातर फिल्मों में हीरो भले दो-तीन हों, लेकिन विलेन एक ही होता था। लेकिन, क्या आप उस फिल्म के बारे में जानते हैं, जिसमें एक-दो नहीं 80 के दशक के टॉप तीन विलेन एक साथ दिखाई दिए थे और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

क्या आप बता सकते हैं फिल्म का नाम?

मूवीज एंड मेमोरीज नाम के ट्विटर हैंडल ने इस ब्लॉकबस्टर फिल्म से इसके तीन विलेन्स की फोटो शेयर की है, जिसमें कादर खान, प्रेम चोपड़ा और शक्ति कपूर नजर आ रहे हैं। तीनों ही इस फोटो में खूंखार एक्सप्रेशन्स के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए ट्विटर हैंडल पर सवाल किया गया है कि आखिर क्या वह इन तीनों लेजेंड्री विलेन के सीन की स्टिल देखकर ये बता सकते हैं कि ये किस फिल्म का सीन है। अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि ये तीन विलेन किस फिल्म में साथ दिखाई दिए थे।

नसीब में कादर खान, प्रेम चोपड़ा और शक्ति कपूर ने साथ काम किया था

ये फिल्म है नसीब, जिसमें अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, ऋषि कपूर, हेमा मालिनी, रीना रॉय जैसे कलाकार लीड रोल में थे और इन सबकी टक्कर कादर खान, प्रेम चोपड़ा और शक्ति कपूर जैसे खूंखार विलेन्स से थी। कादर खान और शक्ति कपूर ने नसीब के अलावा भी कई फिल्मों में साथ काम किया है, जिनमें ‘राजा बाबू’, ‘जैसी करनी वैसी भरनी’, ‘जुड़वा’, ‘कूली नंबर वन’, ‘हीरो नंबर वन’, ‘अंखियों से गोली मारे’, ‘आग’ और ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इनमें से ज्यादातर कॉमेडी फिल्में थीं।

ब्लॉकबस्टर थी नसीब

यानी कादर खान और शक्ति कपूर वो विलेन हैं, जिन्होंने साथ मिलकर ज्यादार कॉमेडी फिल्मों में काम किया और लोगों को खूब गुदगुदाया। नसीब फिल्म की बात करें तो 1981 में रिलीज हुई ये फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक रही। इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। ये वो दौर था जब अमिताभ बच्चन के सितारे बुलंदियों पर थे और वह बैक टू बैक हिट फिल्में दे रहे थे। फिल्म में अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा और ऋषि कपूर लीड रोल में थे। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *