Video: दिल्ली के वसंत विहार के मार्केट में लगी आग,फायर ब्रिगेड की 13 गाड़ियों ने पाया काबू


Fire- India TV Hindi

Image Source : X/ANI
आग बुझाते दमकलकर्मी

दिल्ली के वसंत विहार में एक दुकान में आग लग गई। घटना शनिवार सुबह की है करीबन 7 बजे की है। हालांकि, आग को फैलने से पहले ही रोक लिया गया और इस घटना में किसी के हताहत या घायल होने की खबर नहीं है। आग लगने की सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है। इस घटना से दुकान के मालिक को कितना नुकसान हुआ। इसका आंकलन आग के पूरी तरह बुझने के बाद ही लगाया जा सकेगा। फिलहाल दमकलकर्मी मलबे को ठंडा करने का काम कर रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि आग पूरी तरह से बुझ गई हो।

भीषण गर्मी के बीच देश में आग लगने के मामले बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं। कुछ दिन पहले ही दिल्ली के चांदनी चौक में आग लग गई थी और यह लगभग 50 दुकानों तक फैल गई थी। इस आगजनी से करोड़ों का नुकसान हुआ था। हालांकि, किसी की जान नहीं गई थी। इससे पहले भी देश के अलग-अलग हिस्सों में आगजनी के कई मामले सामने आते रहे हैं। 

जंगलों में भी लग रही आग

भीषण गर्मी के कारण जंगल सूख चुके हैं और तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस के पार रह रहा है। ऐसे में पेड़ों की रगड़ या किसी अन्य तरीके से जंगलों में आग लग रही है। वनकर्मियों के लिए आग पर काबू पाना बेहद मुश्किल हो रहा है। सूखे जंगलों में आग तेजी से फैलती है। आग की वजह से करोड़ों की वन संपदा नष्ट हो चुकी है। कई बार भारतीय वायुसेना की मदद से आग पर काबू पाया गया है। आगजनी से कई लोगों की जान भी जा चुकी है। आग बुझाने के प्रयास में चार वनकर्मियों की भी मौत हो गई थी।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *