नमक-मिर्च लगाकर कच्ची केरी के चटकारे ले रहीं परिणीति चोपड़ा, जगजाहिर किया अनलिमिटेड खुशी का राज


Parineeti Chopra- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
कच्ची केरी खा रहीं परिणीति चोपड़ा।

‘अमर सिंह चमकीला’ एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपनी शादी के बाद अपनी म्यूजिक जर्नी को लेकर चर्चा में आई थीं। फिर एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी रूमर्स ने सनसनी मचा दी, जिसका एक्ट्रेस ने खंडन भी किया और इसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी हालिया फिल्म में अपने अभिनय से गर्दा उड़ा दिया। अब फिल्म की सफलता के बाद एक्ट्रेस अपनी लाइफ एंजॉय कर रही हैं और इसकी झलकियां भी वो अपने फैंस को इंस्टाग्राम के जरिए दिखाती रहती है। आज कल परिणीति चोपड़ा अपना ज्यादा वक्त अपनी फैमिली और पति के साथ बिता रही हैं। हाल में ही उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की है। इस इंस्टाग्राम स्टोरी में परिणीति चोपड़ा क्च्ची केरी के चटकारे ले रही हैं और इसके साथ ही उन्होंने अपनी अपार खुशी का राज भी साझा किया है। 

परिणीति चोपड़ा ने इस तरह बताया खुशी का राज

सामने आई इंस्टाग्राम स्टोरी में परिणीति चोपड़ा ने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा है। इस तस्वीर में कच्ची केरियों से सजी प्लेट दिख रही हैं, जिसके ऊपर नमक-मिर्च छिड़का गया है। इसे देखकर जाहिर हो रहा है कि एक्ट्रेस कच्ची केरियों के मजे ले रही हैं और उन्हें इसे चटकारे लेकर खाना काफी पसंद हैं। परिणीति ने इस तस्वीर को साझा करते हुए एक कैप्शन भी लिखा है, ‘प्रो टिप: लाल मिर्च और नमक के साथ कच्ची केरी खाओ और तुरंत ही खुशी का अनुभव करो और इसमें थोड़ा नींबू डालो और थोड़ा और ज्यादा खुशी का अनुभव करो। इस डिश को रिपीट करो और अनलिमिटेड खुशी हासिल करो।’

Parineeti chopra insta story

Image Source : INSTAGRAM

परिणीति चोपड़ा की इंस्टा स्टोरी।

राघव चड्ढा से चर्चा में रही परिणीति की शादी

बता दें, परिणीति चोपड़ा और आप राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने बीते साल 24 सितंबर 2023 धूमधाम राजस्थान के उदयपुर में शादी की थी। शादी का सेलिब्रेशन दिल्ली में भी किया गया था। इनकी फोटोज छाई रही थीं। दोनों की जोड़ी भी लोगों को काफी पसंद आई। दोनों अक्सर साथ में वक्त बिताते नजर आते हैं। बीते दिनों भी दोनों को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। बात करें इनकी मुलाकात की तो दोनों की पहली मुलाकात लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी और वहीं से मोहब्बत का सिलसिला शुरू हुआ। 

इन फिल्मों में नजर आईं परिणीति

आखिरी बार परिणीति चोपड़ा दिलजीत दोसांझ के साथ ‘अमर सिंह चमकीला’ में अमरजीत कौर के रोल में नजर आई थीं। इस फिल्म में वो चमकीला की लेडी लव बनी थीं। इस फिल्म के अलावा उन्हें अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन इरानी के साथ ‘उड़ान’ में देखा गया था, जिसमें वो एक ट्रैकिंग गाइड के रोल में थीं। फिलहाल परिणीति के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स अभी डिस्क्लोज नहीं किए गए हैं। उम्मीद की जा रही है कि वो जल्द अपनी अगली परियोजना के बारे में फैंस को बताएंगी

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *