सिन्हा परिवार में घुलमिल गए हैं सोनाक्षी के होने वाले पति, पापा शत्रुघ्न और मां पूनम के साथ सामने आई फैमिली फोटो


Sonakshi Sinha Zaheer iqbal- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
फैमिली के साथ सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल।

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल दो दिन बाद यानी 23 जून को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। ऐसे में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। शादी की खबरों के बीच ऐसी खबरें थीं कि एक्ट्रेस पापा शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम इस शादी में शामिल नहीं होंगे। साथ ही कहा जा रहा था कि सिन्हा परिवार और सोनाक्षी भाई भी इस मामले से दूरी बना रहे हैं। इन सभी अफवाहों पर शत्रुघ्न सिन्हा और उनके पूरे परिवार ने विराम लगा दिया है। गुरुवार शाम को शत्रुघ्न सिन्हा और उनके होने वाले दामाद जहीर इकबाल को पहली बार एक साथ देखा गया। इस दौरान उन्होंने फोटोग्राफरों को कई पोज भी दिए। अब इसके कुछ वक्त बाद ही फैमिली फोटो भी सामने आ गई है, जिसमें सिन्हा फैमिली के बीच जहीर इकबाल घुलते मिलते नजर आ रहे हैं। 

जहीर की हुई सिन्हा परिवार से आधिकारिक मुलाकात 

सामने आई तीन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि जहीर इकबाल सोनाक्षी सिन्हा की फैमिली के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। सोनाक्षी सिन्हा इन तस्वीरों में अपनी और जहीर की फैमिली के साथ दिख रही हैं। दरअसल ये तस्वीर बीती रात हुए डिनर की है, जहां जहीर और सोनाक्षी दोनों का परिवार एक साथ इकट्ठा हुआ था। तस्वीरों को देखकर जाहिर है कि दोनों ही परिवारों ने काफी मस्ती की और सभी खूब एक्साइटेड भी हैं। ये तस्वीरें ये भी साफ कर रही हैं कि न तो इकबाल परिवार कोई नाराजगी है और न ही सिन्हा परिवार में। दोनों ही फैमिलीज ने जहीर और सोनाक्षी को एक साथ एक्सेप्ट कर लिया है। 

यहां देखें तस्वीर

पूरी फैमिली दिखी साथ

बता दें, इस खास मीटिंग के दौरान  दिग्गज स्टार ने जहीर इकबाल को आशीर्वाद भी दिया। कई क्लिप में दोनों एक-दूसरे के गले लगते नजर आए। शत्रुघ्न सिन्हा इस दौरान काफी खुश नजर आए। वहीं पूनम सिन्हा और सोनाक्षी के भाई लव-कुश भी इस मौके पर मौजूद रहे। ऐसे में सोनाक्षी को सोशल मीडिया पर अनफॉलो करने की बातें भी महज अफवाह ही निकलीं। बीतें दिनों खबरें आई थीं कि सोनाक्षी सिन्हा को उनकी मां और भाई ने अनफॉलो कर दिया है। 

यहां देखें तस्वीर

इस दिन होगी कपल की शादी

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि शादी को लेकर दिग्गज एक्टर काफी नाराज हैं। जब उनसे बेटी सोनाक्षी की शादी की खबर को लेकर पूछा गया, तो उन्होंने इसकी जानकारी न होने की बात कही। कहा जा रहा था कि शत्रुघ्न सिन्हा इस शादी में शामिल नहीं होंगे। हालांकि, उन्होंने इन सभी दावों को खारिज कर दिया। उन्होंने साफ किया था कि अभी उन्हें शादी के बारे में बेटी सोनाक्षी से कोई जानकारी नहीं मिली है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि आज कल बच्चे अपने फैसले खुद करते हैं। साथ ही एक्टर ने कहा कि उनसे ज्यादा कोई और सोनाक्षी की शादी को लेकर खुश नहीं होगा और वो बारात के आगे नाचना चाहते हैं। सोनाक्षी और जहीर 23 जून को कोर्ट मैरिज करेंगे, इसके बाद मुंबई में शिल्पा शेट्टी के हाई-प्रोफाइल रेस्टोरेंट बैस्टियन में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *