दिल्ली में जल्द खत्म हो सकती है पानी की समस्या, AAP ने LG को लिखी चिट्ठी, कल सुबह 11 बजे मीटिंग


Delhi water crisis- India TV Hindi

Image Source : PTI
दिल्ली में पानी की किल्लत

नई दिल्ली: दिल्ली में पानी की समस्या से आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच आम आदमी पार्टी ने LG को पानी की समस्या को लेकर चिट्ठी लिखी है। AAP सांसद, विधायक और नेता LG से मिलने जाएंगे। कल सुबह 11 बजे AAP नेता एलजी वीके सक्सेना से मिलने जाएंगे। ये मुलाकात केवल पानी की समस्या को लेकर होने जा रही है।

अनशन पर बैठीं आतिशी

भीषण गर्मी के बीच दिल्लीवासियों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। पानी के मुद्दे को लेकर भाजपा और आप के बीच सियासत चल रही है। जल मंत्री आतिशी शुक्रवार से अनिश्चितकाल के लिए अनशन पर बैठी हैं। आज उनकी भूख हड़ताल का दूसरा दिन है। आतिशी ने हरियाणा सरकार पर पानी नहीं देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली को 1050 एमजीडी पानी की जरूरत है। 613 एमजीडी पानी हरियाणा से आता है। हरियाणा सरकार ने 28 लाख लोगों का पानी रोक दिया है।

बीजेपी ने किया प्रदर्शन

रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र इलाके में स्थित जल बोर्ड के ऑफिस पर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है। रमेश बिधूड़ी के अनुसार दिल्ली जल बोर्ड ने ट्यूबवेल से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एक समिति बनाने के लिए डीएम को पत्र लिखा है। इसमें एक घर के लिए एक टैंकर उपलब्ध कराने के बजाय 6-7 घरों को एक टैंकर वितरित करने की बात कही गई है, जिससे सभी घरों को समान रूप से जल आपूर्ति हो सके।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *