भारी बारिश और तेज़ हवा से फुटबाल ग्राउंड पर गिरा टीनशेड, 6 बच्चे घायल, देखें हादसे का VIDEO


Football ground- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
फुटबॉल ग्राउंड पर हादसा

ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे में शुक्रवार देर रात तेज हाव और भारी बारिश के चलते फुटबॉल ग्राउंड पर एक टीन शेड आ गिरा। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त ग्राउंड में करीब 17 बच्चे फुटबॉल खेल रहे थे। हादसे में 6 बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों को इलाज के लिए पास के बेथनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं ठाणे नगर निगम (TMC) के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन सेल (RDMC) ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।

घायल बच्चों से मिले विधायक

इस बीच घायल बच्चों का हालचाल लेने के लिए शिवसेना के एमएलए प्रताप सरनाईक अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि वहां 17 से 18 बच्चे फुटबॉल खेलने गए थे। तेज हवा के चलते दूसरी सोसाइटी का एक टीन शेड ग्राउंड पर आ गिरा। सात बच्चे घायल हुए हैं। 4 बच्चों की हालत ठीक हैंजबकि तीन गंभीर हैं।

सीएम शिंदे को दी हादसे की जानकारी

विधायक प्रताप सरनाईक ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को इस हादसे की जानकारी दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी परिवार को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। सभी बच्चों का इलाज अच्छे तरीके से हो रहा है। डॉक्टर और प्रशासन से भी हमने कहा है कि सभी के इलाज की जिम्मेदारी हम लेंगे।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *