आज केंद्र सरकार की एक समिति का नीट व नेट को लेकर एक हाई लेवल मीटिंग होना है। इस मीटिंग में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। शिक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, पारदर्शिता की निगरानी और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के कामकाज को देखने के लिए गठित केंद्र की 7 सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति की आज बैठक होगी।
सूत्रों ने आगे बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं में अनियमितताओं को लेकर विवाद के बीच, मंत्रालय ने बीते शनिवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के माध्यम से परीक्षाओं का पारदर्शी, सुचारू और निष्पक्ष संचालन सुनिश्चित करने के लिए पूर्व इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) प्रमुख के राधाकृष्णन की अध्यक्षता में 7 सदस्यीय पैनल बनाया।