शेयर बाजार की बुधवार को फ्लैट शुरुआत हुई। कल की बड़ी तेजी के बाद आज मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। हरे निशान में खुलने के बाद सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में पहुंच गए हैं। आपको बता दें कि बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 70.98 अंक टूटकर 78,092.41 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 2 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 23,719.30 अंक पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि एशियाई बाजारों के मजबूत रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज सहित बड़ी कंपनियों के शेयरों में खरीदारी से मंगलवार को प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स ने पहली बार ऐतिहासिक 78,000 अंक के स्तर को पार किया था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था।