कसीनो में 33 करोड़ रुपये का जैकपॉट जीतने के बाद शख्स को आया हार्ट अटैक: देखें VIDEO


Casino- India TV Hindi

Image Source : FILE AP
Casino

Singapore Casino Jackpot: कहते हैं ज्यादा खुश होने पर आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं। लेकिन, एक शख्स इतना खुश हुआ क़ि उसके दिल की धड़कन ही थम गई। घटना सिंगापुर की है। सिंगापुर के एक कसीनो में शख्स ने इतने पैसे जीत लिए कि उससे खुशी बर्दाश्त नहीं हुई और वहीं पर उसे हार्ट अटैक आ गया। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना 22 जून को सिंगापुर के मरीना बे सैंड्स कैसीनो में हुई थी। 

मच गया हड़कंप, देखें वीडियो 

द मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, 3.2 मिलियन पाउंड (यानि लगभग 33 करोड़ रुपये) का जैकपॉट जीतते ही शख्स ने हवा में उछल-उछलकर मुक्के बरसाना शुरू कर दिया। लेकिन, अगले ही पल बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। इस दौरान कसीनों में मौजूद लोगों और कर्मचारियों के बीच हड़कंप मचा गया। वायरल हो रहे वीडियो में शख्स के साथ आई महिला को जोर-जोर से रोते हुए और मदद की गुहार लगाते हुए देखा जा सकता है।

अस्पताल में कराया गया भर्ती 

घटना के बाद कसीनो के कर्मचारी तुरंत हरकत में आए और शख्स को चिकित्सा सहायता देने की कोशिश की गई। बिना देरी के शख्स को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। सोशल मीडिया शख्स की मौत के लेकर कई तरह की बातें कही गई हैं जिसका खंडन कसीनो के प्रवक्ता ने किया है। प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह की रिपोर्ट से शख्स के परिवार को कितनी परेशानी हुई है, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। कसीनो का स्वामित्व और संचालन लास वेगास सैंड्स के पास है, जो नेवादा स्थित एक कंपनी है। इस कंपनी ने पिछले साल 10.4 बिलियन डॉलर का राजस्व अर्जित किया था।

यह भी जानें 

यहां यह भी बता दें कि, इससे पहले 2021 में इसी तरह की एक घटना अमेरिका के मिशिगन हुई थी। यहां एक व्यक्ति समुद्र तट पर मृत पाया गया था, जिसकी जेब में जीतने वाला टिकट था। अमेरिका में हुई एक अन्य घटना में लास वेगास ब्लैकजैक टेबल पर बैठे एक व्यक्ति को कार्डियक अरेस्ट हो गया था। हाल ही में दुबई में एक भारतीय ने 2.25 करोड़ रुपये का जैकपॉट जीता था। 

यह भी पढ़ें:

मालदीव के बदल गए हैं सुर, चीन में भारत को लेकर कह दी बड़ी बात

दुबई में तो भारतीय की निकल पड़ी! जीत लिया 2.25 करोड़ रुपये का जैकपॉट

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *